सहरसा-एक करोड़ रूपये से अधिक की राशि डकार गये है 14 विधालय के प्रधान सरकारी राशि उठाव कर नही बनाया अबतक विधालय भवन
सभी प्रधानाध्यापक पर सलखुआ थाना में मामला दर्ज
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट:-
वर्षों से करोड़ों की विधालय भवन निर्माण मद की सरकारी राशि उठाव कर विधालय भवन नही बनाना 14 विधालय के प्रधानाध्यापक को महगा पडा़।सभी विधालय के प्रधानाध्यापक पर सलखुआ थाना में मामला दर्ज किया गया है।
वर्षो से भवन कार्य पूर्ण नहीं करने वाले सरकारी विद्यालयों के चौदह प्रधानाध्यापक पर लगभग एक करोड़ एक लाख 98 हजार 677 रुपया के गबन का आरोप लगाते हुए शिक्षा विभाग ने चाबुक चलाया है और सलखुआ थाने में भवन राशि निकासी करने के बावजूद भवन निर्माण कार्य पूर्ण नही करने के वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
प्राथमिकी दर्ज होने वालों में मध्य विद्यालय अलानी के सुधीर राम, मध्य विद्यालय कबीरपुर के विभानंद राम, मध्य विद्यालय कामास्थान के मिथलेश पासवान, नव प्राथमिक विद्यालय सिमान टोला राजकुमार सादा, प्राथमिक विद्यालय सौथी के प्रधानाध्यापक उदय कुमार, नव प्राथमिक चिकनी टोला रामदेव पासवान, मध्य विद्यालय साम्हर भूपेंद्र कुमार, नव प्राथमिक गौरी मुसहरी के दिलीप कुमार, नव प्राथमिक सलखुआ डीह के सुमिता यादव, मध्य विद्यालय बनगामा के सीताराम यादव, नव प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया की माला रानी सहित लक्ष्मी कुमारी, रानी भवानी, अविनाश प्रसाद सिंह शामिल है।
सलखुआ थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश ने दिये गये आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं।
Comments are closed.