समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
जिले के दलसिंहसराय शहर से लगभग 4 किलोमीटर दूर रामपुरजलालपुर के सहनी टोले की एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत डूबने से तेलसर चौर में हो गयी।घटना में बताया गया हैं कि पिता राज कुमार सहनी एवं माँ गीता देवी गाँव के वार्ड नम्बर 10 के निवासी की आठ वर्षीया पुत्री प्रीति कुमारी की मृत्यु तेलसर चौर में ईंट के लिये खोदे गए गड्ढे में सरक जाने के कारण हो गयी।कहा गया हैं मृतका प्रीति कुमारी लगभग 12 बजे दिन में पड़ोस के कुछ बच्चों के साथ तेलसर चौर में गयी।साथ के बच्चे कही खेत मे चले गए।अपने को सूना पाकर उन बच्चो को इधर-उधर ढूंढ रही थी इसी दरमियान गड्ढे में सरक गयी।
सूचना मिलते ही ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया।मौके पर मुखिया सुमन कुमार चौधरी, संतोष चौधरी समेत गांव के लोग पहुँचकर घटना का जायजा लिया।
दूसरी ओर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।सब इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार एवं ए. एस. आई राम कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया।इस संबंध में प्रीति के पिता ने फ़र्द्वब्यान में बताया कि इस घटना में किसी का दोष नही हैं।बचपना के कारण वह गड्ढे में झांकने गयी जहाँ नीचे सरकने से उसकी मृत्यु हो गयी।
Comments are closed.