किशोर कुमार.
मधुबनी /बेनीपट्टी।
बेनीपट्टी प्रखंड के करहरा गॉव मे आज फिर एक नवविवाहिता रूबी देवी (22) की धौस नदी में डूबने से मौत हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार जब उक्त महिला डुबने लगी तो चिल्लाई! चिल्लाना सुनकर सभी ग्रामीण दौड़े -दौड़े आये तत्काल महिला को नदी से निकाला ,निकालने के वक्त महिला जिंदा थी।आननफानन मे 08 किलोमीटर दूर बेनीपट्टी स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाने की कोशिश कि लेकिन रोड अत्यधिक खराब रहने के कारण विलंब लगा और बीच रास्ते मे ही महिला की मौत हो गई! इस बात को लेकर ग्रामीणो मे जनप्रतिनिधी, राजनेताओ व प्रशासन से आक्रोश है अगर समय रहते यहाँ रोड का निर्माण हो गया होता तो महिला को बचाया जा सकता था! गौरतलव है कि प्रत्येक साल इस तरह की घटना होती रहती है रोड खराब रहने के कारण समय पर बीमार व्यक्ति का उपचार नहीं हो पाता है।
Comments are closed.