रवि कुमार झा,जमशेदपुर,13मई
सोनारी थाना क्षेत्र मे पुलिस ने एस व्यक्ति को एटीएम तोङते पकङा है ।हालाकि युवक को एटीएम तोङने में सफल तो रहा लेकिन कैश बॉक्स को तोङने में सफलता उस युवक नही मिल पाई ।
बताया जाता है कि सोनारी थाना क्षेत्र के रोङ न-04 में स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के एटीएम को सोनवार की सुबह जब एटीएम के सुरक्षा मे तैनात गार्ड अपने ड्युटी बदलने के लिए शटर को गिरा कर ऱखे थे।दुसरे गार्ड को आने में देरी हुई जब दुसरे गार्ड आकर एटीएम का शटर उठाया तो अन्दर का द्श्य देखकर दंग रह गया उसने देखा कि एक युवक एटीएम को क्षतिग्रस्त कर चुका है और कैश बांक्स को तोङने का प्रयास कर रहा है गार्ड को देखते ही वह युवक को गार्ड को ढकेल कर भागने का प्रयास किया और भागने के क्रम मे युवक ने बाहर रखे अपन स्कुटी को जैसे ही स्टार्ट करना शुरु किया कि गार्ड ने चिल्लाना शुरु किया गार्ड के चिल्लाने से आस पास के लोग वहाँ इकठ्ठा हो गए और चोर को पकङ कर जमकर पिटाई कर दी । और सोनारी पुलिस को उस युवक को सुपूर्द कर दिया गया। य़ुवक की पहचान खुंटाडीह के रहनेवाले रोहीत गागुवार के रुप में की गई है।पुलिस ने उसे पकङ कर पुछताछ कर रही है.इस मामले मे बैक मैनेजर के बयान पर सोनारी थाना मे मामला दर्ज किया गया है
Comments are closed.