किशोर कुमार
मधुबनी।
इन दिनो भारत -नेपाल बोर्डर तस्करो का अड्डा बना हुआ है ! विदेश निर्मित सामान नेपाल के रास्ते भारत मे खपाया जा रहा हैं! तस्करो का सेफ बोर्डर बना हुआ है ,तस्करी से लाखो का कारोबार हो रहा है! इसी क्रम मे लदनियॉ बाजार से सटे बरियरपट्टी में नेपाल प्रहरी के विशेष टीम द्वारा छापा पड़ा। बाजार के किसी धान व्यापारी के गोदाम से चीन निर्मित मोबाइल 440 पीस मॉडल जेन लिखा हुआ जब्त किया गया है! मिली जानकारी के अनुसार माने तो मोबाइल नेपाल बॉर्डर के रास्ते इंडिया के मार्केट में लाना था।
मोबाइल किसका था इसका नाम का पता नहीं हो सका है । सारा का सारा स्मार्टफोन था।
Comments are closed.