महेंद्र प्रसाद, सहरसा
रविवार की दोपहर अचानक तेज आंधी एवं बारिश के जहा मोशम अच्छा हो गया वही मधेपुरा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर प्रखंड के रामपुर गांव में तड़का के गिरने से 50 से ज्यादा भेड़े की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। बताया जाता है कि बारिश होने के कारण सभी भेड़ एक पेड़ के निकट जमा हो गया। आसमानी मौत बनकर तड़का उसी पेड़ पर गिर गया। जहाँ एक साथ लगभग 50 भेड़ काल की मुह में समा गया। जिन किसान का ये भेड़े थी, उनका रो रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुचे, लेकिन तब तक सभी भेड़ की मौत हो चुकी थी। किसान का रो रोकर बुरा हाल है। वही लोग भेड़ मालिक को सांत्वना दी रहे है। वही सहरसा जिले के रंगिनिया गांव में आम चुनने के क्रम में आम की पेड़ की एक डाली टूटने के एक बच्चे जख्मी बुरी तरह जख्मी हो गया। हालांकि पिरिजन उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहा इलाज किया जा रहा है।
Comments are closed.