समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
जिले के ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर वार्ड नंबर 12 निवासी पशुपालक राम उदगार राय के 19 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार भैंस को खिला पिला कर दरवाजे के बगल स्थित एक पेड़ की छाँव में अपने भैंस को बांधने के लिए ले जाने के क्रम में बिजली के पोल के स्टेक में बिजली रहने से जमीन में भी विद्युत प्रवाहित हो रही थी । स्टेक में भैंस सट गई और भैंस की मौत हो गई ।वही भैंस को बचाने के क्रम में उक्त युवक भी बुरी तरह से झुलस
कर जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने जल्दीबाजी में युवक को ताजपुर NH-28 स्थित रामदुलारी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां युवक का इलाज जारी है । मौके पर किसान महा सभा प्रखंड संयोजक ब्रह्मदेव प्रशाद सिंह ,भाकपा माले नेता राजदेव प्रशाद सिंह ,वासुदेव राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह प्रखंड सचिव भाकपा-माले आदि पहुंचकर ,मृत भैंस के पास ही बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया । मृत भैंस का कीमत लगभग एक लाख रुपए बताया जा रहा है ,बिजली विभाग से मुआवजे के तौर पर 100000 रुपए की मांग की जा रही है ।जी वहीं पर FIR दर्ज करने का भी मांग की गई है l इस जान-माल की हो रही मौत पर रोक लगाओ आदि जोरदार नारे लगाकर प्रदर्शन जारी रहा ।सूचना पाकर मौके पर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी आकर पशुपालक से बात कर स्मार- पत्र लेकर प्रदर्शन समाप्त करवाया ।वहीं 4 घंटे बाद भी सूचना के बावजूद कोई भी पदाधिकारी मौके पर नहीं आने की निंदा करते हुए वरीय पदाधिकारी को जेई के रवैया से अवगत करा कर कार्रवाई करने की मांग की ।अन्था आंदोलन चलाई जाएगी की घोषणा की गयी ।
Comments are closed.