टाटा रायसन के खिलाफ जेवीएम ने मोर्चा खोला

78

संवाददाता,जमशेदपुर,09 मई
टाटा रायसन के विस्तारीकरण के खिलाफ एक बार फिर झारखंड विकास मोर्चा ने मोर्चा खोल दिया है जमशेदपुर मे जेवीएम के केन्द्रीय महासचिव अभय सिंह ने प्रेस काफ्रेस कर कहा कि सीआरएम बारा कंम्पनी के पदाधिकारी विस्तारीकरण परियोजना के नाम पर बगल मे बसे बस्तियो के साथ कर रही है ।और इसमे जिला प्रशासन के कुछ पदाधिकारी भी शामिल है।गुरुवार को हुए जनसुनवाई जनता के साथ धोखा है और इस मामले को लेकर जेवीएम सङक से लेकर न्यायलय तक शऱण मे जाएगी।जनसुनवाई पर सवाल उठाते हुए अभय सिंह ने कहा कि जनसुनवाई के लिए अखबार मे विज्ञापन निकाला जाता है लेकिन कंपनी नेनही किया ऐसा किया।उन्होने कहा कि भाजपा ,कांग्रेस या कारपोरेट जगत के दलाल तथाकथित सिंहभुम चैम्बर ऑफ कार्मस को ही इस जनसुनवाई मे आमंत्रण दिया गया ।लोकिन जेवीएम सहित अन्य दलो को आमंत्रण नही दिया गया ।यहाँ तक वर्तमान सांसद को भी आमंत्रण नही दिया गया।अभय सिह ने कहा कि वैसे लोग को इस जनसुनवाई मे बुलाया गया जो उस क्षेत्र से नही आते है बल्कि सिर्फ इसलिए उन्हे बुलाया गया कि वे कंपनी के विस्तारीकरण योजना को सफल बनाये ,इसलिए झाविमो उस जनसुनवाई को नही मानती जबतक कंपनी आसपास के बस्तियो का विकास के बारे मे कुछ नही करती तब तक टाटा रायसन को कंपनी का विस्तारीकरण नही करने दिया जाएगा और इस मामले को लेकर जेवीएम12 मई को टाटा रायसन के समीप घरना देगी ।और 16 मई को मतगणना के पश्चात सांसद ड़ॉ अजय के नेतृत्व मे कंपनी की धेराव किया जाएगा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More