जमशेदपुऱ।
शहर मे सोमवार को दिन के तीन बजे के लगभग अचानक आए तेज आंधी पानी होने से लोगो ने राहत की सांस ली है । वही इस आंधी पानी के कारण कई जगहो पर बड़े- बड़े पेड़ पौधा उखाड कर सडक पर गिर गए। जिस के कारण कई सड़के बंद हो गई। वही लगातार एक घंटे पानी होने के कारण शहर का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। वही पेड़ कई गाड़ियो के उपर गिर जाने से उसे भी नुकसान पहुंचा है। वही पेड गिरने की सुचना पर जुस्को के टीम के द्नारा रास्ते से पेड़ हटा कर साफ करवाया गया। साकची स्थित होटल जीवा के सामने एक विशालकाय पेड़ गिर पड़ा। इससे होटल को आंशिक क्षति भी पहुंची। बारी मैदान के वाहन पार्किंग में जड़ सहित पेड़ के उखाड़ने से कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं। इसके अतिरिक्त शहर में सड़कों पर जल जमाव भी देखने को मिला।वही कई जगहो पर बिजली के पोल गिर जाने के कारण गौर टिस्को ईलाके मे बिजली कट गई। आदित्यपुर.मानगो , कदमा, सोनारी ,सहित कई ईलाका अंधेरा मे डुब गया।
गौरतलब है कि शहर के तापमान मे लगातार बढोत्तरी होते जा रही थी यहा का तापमान लगभग 44 डिग्री के पास पहुंच चुका था। आज हुई बारिश से लोगो ने राहत की सांस ली है।
Comments are closed.