राहुल राज
जहानाबाद ।
पिछले कई महीनों से हर सुबह एक बंदर लोगों को घायल करते आ रहा है,और वन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त टीम जहानाबाद स्टेशन परिसर में बंदर को पकड़ने की कोशिश लगातार करते आ रहा है। लेकिंन शहर वासियों के सहयोग के बिना बंदर पकड़ से बाहर है । वन विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से जिला के रेंज ऑफिसर शशि प्रकाश ने लोगों से अपील किए हैं कि जो भी शहर वासी बंदर को देखें वह *9430396675 /8986153342* पर संपर्क कर प्रशासन को सूचित करें अवं अपना सुझाव दें ताकि सनकी बंदर को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके । बताते चलें कि 29/04/2017 को गया वन विभाग प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा बिहार सरकार से सॉर्ट गन टीम को भी जहानाबाद भेजने का अनुरोध किया गया है, जो अभी प्रक्रियाधिन है ।बंदर जहानाबाद रेलवे स्टेशन के पास रहता है , इस बंदर का आतंक इस कदर है कि लोग ट्रेन पकड़ने के लिए भी वहां जाने से पहले सोचते हैं. बंदर का आतंक पिछले 5 – 6 महीनों से बना हुआ है. शहर के लोग इस बंदर से निजात जल्द से जल्द पाना चाहते हैं , और शहर वासीयों को उमीद है कि वन विभाग एवं जिला प्रशासन जल्द से जल्द इस बंदर से निजात दिलाने में सफल रहेगी । सनकी बंदर अबतक हजार से ज्यादा लोगों को बनाया है निशाना ये खूंखार बंदर ने अब तक 1000 से ज्यादा लोगों को काट कर अपना शिकार बना चुका है। बच्चों से लेकर महिलाएं हर किसी को ये बंदर अपना निशाना बना रहा है ।रेंज ऑफिसर शशि प्रकाश लोगों से लगातार बात चित कर शहर वासियों का सुझाव लें रहे हैं, और सनकी बंदर को पकड़ने में मदत करें के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
Comments are closed.