समस्तीपुर-दर्दनाक हादसाः ट्रेन की चपेट मे आने से तीन लोगों की मौत

98
AD POST

समस्तीपुर।

AD POST

हसनपुर रेलखंड के नयानगर रेलवे गुमटी संख्या 49/C के पास रेलवे ट्रैक पर दो युवकों की क्षत विक्षत लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी, जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो देखा की एक तीसरा युवक भी ट्रैक के किनारे झाड़ी में पड़ा हुआ है जो जीवित था जिसे तुरंत हसनपुर अस्पताल भेजा गया हैं, उसकी भी स्थिति काफी नाजुक बताई गयी है। घायल युवक के पास से बरामद मोबाइल से जब काल किया गया तो इन तीनों की पहचान हुई। इसके मुताबिक मृतको में एक हसनपुर बाजार का 20 वर्षीय राजकुमार साह और दूसरा दरभंगा के सुगराइन का रहने वाला पंद्रह साल का चंदेश्वर पोद्दार है (जो हसनपुर में ही रहकर काम करता था) जबकि घायल युवक हसनपुर बाजार का ही मोहम्मद कालू हैं। बताया गया है की रोसरा में दरगाह मेला लगा था जिसे देखने सभी साथ में घर से निकले थे। आशंका यह जताई जा रही है की मेला देखकर लौटने के दौरान ही रेलवे ट्रैक पार करते समय कान में ईयर फोन लगाए रहने की वजह से सम्भवतः ये तीनों किसी ट्रेन की चपेट में आ गए हैं। वैसे फिलहाल मौके पर रेल और सिविल पुलिस दोनों पहुँच गयी है और मृतक और घायल के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। सबसे रहस्मय बात यह लग रही है की जिस जगह मेला लगा था, वह इस घटनास्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर था, और इन सबका घर यानी हसनपुर बाजार भी 7 किलोमीटर दूर तो आखिर रात में ये लोग इस जगह पैदल ट्रैक कैसे पार कर रहे थे। यह बात लोगों की समझ में नहीं आ रहा है, इसलिए पुलिस दूसरे एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More