राहुल राज
पटना।
मिट्टी घोटाले पर राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद की सफाई के बाद बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक बार फिर उनपर हमला बोला. रविवार को सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने उनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कबूल किया कि महज 4 लाख खर्च कर वे 500 करोड़ के मालिक बन गए हैं.
मिट्टी घोटाले को लालू ने बताया निराधार, मानहानि केस पर कहा- हम ‘मुकदमे बाज’ नहीं
सुशील मोदी ने खा, ‘लालू प्रसाद ने खुद स्वीकारा है कि संपत्ति उनकी है. लिहाजा अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराएं और इसके पहले लालू प्रसाद के दोनों मंत्री पुत्र तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें.’
सुशील मोदी ने जताया आश्चर्य
सुशील मोदी ने कहा, ‘यह आश्चर्य की बात है कि डिलाइट कंपनी ने 10 सालों तक कोई कारोबार नहीं किया लेकिन 90 लाख की जमीन खरीदी और लालू प्रसाद के परिवार को ट्रांसफर कर दिया.’ उन्होंने कहा, ‘इस कंपनी के निदेशकों में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव शामिल हैं.’ घोटाले में फंसे लालू के लिए क्यों नहीं बोल रहे नीतीश ?मिट्टी घोटाले को लालू ने बताया निराधार, मानहानि केस पर कहा- हम ‘मुकदमे बाज’ नहींमिट्टी घोटाले को लालू ने बताया निराधार, मानहानि केस पर कहा- हम ‘मुकदमे बाज’ नहींमिट्टी घोटाले में घिरे लालू प्रसाद ने ट्वीट कर योगी सरकार पर बोला हमलामिट्टी घोटाले में घिरे लालू प्रसाद ने ट्वीट कर योगी सरकार पर बोला हमलामोदी का लालू से सवाल, क्या संपत्ति छिपाने के लिए था नोटबंदी का विरोध?मोदी का लालू से सवाल, क्या संपत्ति छिपाने के लिए था नोटबंदी का विरोध?’मिट्टी घोटाले’ पर लालू- मैं तो खुद चिड़ियाघर को मुफ्त में दे रहा हूं गोबर’मिट्टी घोटाले’ पर लालू- मैं तो खुद चिड़ियाघर को मुफ्त में दे रहा हूं गोबर
मोदी ने सवाल भी पूछा
उन्होंने पूछा कि आखिर जिस कंपनी में प्रेम गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता निदेशक थीं. उसमें लालू परिवार के तीनों सदस्य कैसे निदेशक हो गए? उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने जो कहानी बताई वो रेग टू रिचेस्ट की कहानी है और इस पर फिल्म बननी चाहिए.
Comments are closed.