मधुबनी- राजनगर मे दो समुदाय के बीच झड़प

90

रामनवमी जुलूस में बवाल, गाड़ियां फूंकीं

जुलूस रोकने पर गौसनगर में दो पक्षों में हुआ विवाद

डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी कर रहे हैं कैंप

आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन ने लागू की धारा 144

एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा बंद की गई

डीएम ने कहा, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में

मधुबनी।

बुधवार को राजनगर के गौसनगर गांव में उस वक्त विवाद हो गया, जब रामनवमी जुलूस के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और उपद्रवियों ने दो गाड़ियों को फूंक दिया। वहीं, आसपास के कुछ गुमटियों में आग भी लगा दी। साथ ही रोड़ेबाजी में कुछ लोगों के जख्मी होने की भी सूचना है। हालांकि, पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। स्थिति बिगड़ने की सूचना मिलते ही डीएम-एसपी के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। देर रात तक घटनास्थल पर डीएम गिरिवर दयाल सिंह व एसपी दीपक वरनवाल जमे हुए थे। आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है। दंगा निरोधक दस्ता भी स्थिति को काबू करने में लगा है। घटना के पीछे दो-तीन दिन पहले एक पक्ष के लोगों को आपत्तिजनक बातें कहने को कारण बताया जा रहा है।

डीएम गिरिवर दयाल सिंह ने कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उपद्रवियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई होगी। गुरुवार को शांति समिति की बैठक होगी।

जिला प्रशासन ने अफवाहों को देखते हुए इंटरनेट सेवा बंद करा दी है। प्रशासन पूरी चौकसी बरत रहा है।

रामनवमी जुलूस में कई गांवों के लोग शामिल थे। गौसनगर के निकट जुलूस के पहुंचने पर एक पक्ष के लोगों ने उसे रोक दिया। इसके बाद विवाद बढ़ गया।

बोले डीएम

दो -तीन दिन पूर्व एक पक्ष विशेष द्वारा कुछ आपत्तिजनक बाते कहीं गई थी। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। कुछ गुमटियों के जलने की सूचना है। उपद्रवियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। गौसनगर, रामपट्टी व आसपास के कुछ क्षेत्रों में विधि व्यवस्था को लेकर धारा 144 लागू कर दी गई है। – गिरिवर दयाल सिंह, डीएम, मधुबनी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More