घायल बाइक सवार की जलने से हुई मौत, बाइक भी हुई जलकर ख़ाक*
बरवाडीह/ बेतला | बरवाडीह- कुटमु मुख्य मार्ग पर कुल्ही नाला के समीप शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे सिम्मी यात्री बस के चपेट में आ जाने से मोटरसाइकल सवार एक युवक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं बस का आगे का हिस्सा भी छतिग्रस्त हो गया। मौके पर बरवाडीह एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने घटना का जायजा लिया। वहीं एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा के अनुसार जबरदस्त दुर्घटना के कारण मोटरसाइकल की टंकी फट गयी और आग लग गयी। घायल युवक भी आग की चपेट में आ गया जिस कारण जलने से उसकी मौत हो गयी। खबर लिखने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटनास्थल पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Prev Post
Next Post
Comments are closed.