सचिन मिश्रा ,सरायकेला,22 अप्रैल
सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित डीएवी एनआईटी स्कूल प्रबंधन द्वारा ९ वी कक्षा के ५३ छात्रो को वार्षिक परीक्षा में फेल कर दिया गया है . जिससे नाराज अभिभावको का गुस्सा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ फूटा . इस वर्ष एनआईटी स्कूल प्रबंधन द्वारा ९ वी कक्षा के तकरीबन ५३ छात्रो का कॉमपार्टमेंट परीक्षा भी हुआ जिसमें सभी ५३ छात्र फेल हो गए जिसके बाद नाराज अभिभावको ने स्कूल प्रबंधन से इन छात्रो को दोबारा से पास करने का बात कहते हुए एनआईटी स्कूल प्रबंधन पर दवाब डाला गया लेकिन अब स्कूल प्रबंधन इस पर राजी नहीं है वही नाराज अभिभावको ने स्कूल प्रबंधन पर जबरन ५३ छात्रो को वार्षिक परीक्षा में फेल करने का आरोप लगाया जब की स्कूल प्रबंधन ने इस बात से को सिरे से नकार दिया है वही फिह्लाल यह मामला अब डीएसइ के पास भी गया है
Comments are closed.