जमशेदपुर।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 462वां नेत्र शिविर स्व. शान्ति देवी सावा के पुण्य स्मृति में 25 से 27 फरवरी 2017 तक आयोजित होगा। 25 फरवरी 2017 को नेत्र जांच शिविर का आयोजन बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय, बागबेड़ा में होगा। यहां मोतियाबिन्द रोगियों का चयन किया जायेगा। इसके अलावा नेत्र रोगियों को चिकित्सीय परामर्श व जरूरत के अनुसार दवा प्रदान किया जाएगा। वहीं चयनित नेत्र रोगियों का ऑपरेशऩ एवं लेंस प्रत्यारोपण 26 फरवरी को किया जाएगा। नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया, डॉ. पूनम सिंह. डॉ. कुमार साकेत, डॉ. मलय द्विवेदी तथा उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ऑपरेशन करेंगे। शिविर संयोजक अरुण कुमार सावा, जुगल सावा, सुनील सावा ने सामाजिक कार्यकर्ता व समाजसेवियों से अनुरोध किया है कि वे शिविर में जरूरतमंद नेत्र रोगियों को पहुंचाने में मदद करें।
Comments are closed.