BJP के सत्ता में रहने के दौरान हुई है मेरे करीबियों की हत्या – संजीव सिंह
धनबाद – झरिया से BJP विधायक संजीव सिंह ने खुल कर अपने सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने गुरूवार को प्रेस वार्ता कर अपनी ही सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि BJP के सत्ता में रहने के दौरान मेरे करीबियों की हत्या होती है।
वे 29 जनवरी को धनबाद के सरायढेला में अपने करीबी रंजय सिंह की हुई हत्या के चौथे दिन झरिया विधायक संजीव सिंह ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ ही दी । चुप्पी तोड़ते ही उन्होंने अपनी सरकार के खिलाफ हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ महीने पूर्व ही मैंने इस तरह की घटना की आशंका जताते हुवे केंद्र के गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लिखित रूप में आगाह भी किया था । उसके बावजूद मेरे अपने की हत्या दिनदहाड़े कर दी गयी ।
साथ ही उन्होंने कहा कि वैसे भी जब जब मेंशन सत्ता के साथ आया उसके अपनों की बलि चढ़ा दी गई। चाहे 2003 में मेरे अग्रज भाई राजिव रंजन हो या अब 2017 में मेरा रंजय । पुलिसिया कार्यवाई पर उन्होंने कुछ भीं कहने से इंकार कर दिया । बस वो अपना दुःख और आक्रोस अपने सरकार जाहिर करते दिखे ।
उन्होंने कहा कि वैसे हत्या की साजिश मेरे लिए रची गई थी, लेकिन मेरी खुद की सुरक्षा इतनी चौकस थी कि विरोधी घबराहट में मेरे अपने की हत्या कर मुझे तोडना चाहा, पर मै अभी टुटा नहीं हूँ ।
मिडिया को संबोधित करते हुवे उन्होंने सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुवे कहा कि अगर सरकार में रहकर मै अपनों को नहीं बचा सकता तो मुझे ऐसे सरकार में रहना गवारा नहीं ।
Comments are closed.