खेल संवाददाता, जमशेदपुर ,5 अप्रेल
झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में छह से 28 अप्रैल तक स्कूल लीग का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी सचिव राजेश वर्मा ने दी। ग्रुप ए में डीबीएमएस कैरियर अकादमी, जुस्को, केएसएमएस, साकची हाई स्कूल व सेंट मेरीज को रखा गया है। ग्रुप बी में राजेन्द्र विद्यालय, डीएवी पटेलनगर, शिक्षा निकेतन व चर्च स्कूल बेल्डीह, ग्रुप सी में एडीएल सनशाइन, मारवारी हाई स्कूल, केपीएस मानगो, बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड, ग्रुप डी में आरके मिशन सिदगोड़ा, नरभेराम हंसराज स्कूल, एडीएल सोसाइटी व गुलमोहर हाई स्कूल, ग्रुप ई में एसडीएसएम स्कूल, काशीडीह हाई स्कूल, लोयोला हाई स्कूल व डीएवी बिष्टुपुर, ग्रुप एफ में सेंट्रल करीमिया, चिन्मया विद्यालय, लोयोला मिडिल स्कूल, विग इंग्लिश स्कूल व ग्रुप जी में केएमपीएम इंटर कॉलेज, एसएस गुजराती, आरके मिशन बिष्टुपुर, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल व कबीरिया स्कूल को रखा गया है। सभी मुकाबले प्रात: 8.30 से 11.30 बजे तक शहीद निर्मल महतो ग्राउंड में खेले जाएंगे।
मैचों के कार्यक्रम इस प्रकार हैं : ग्रुप ए : 6 अप्रैल : डीबीएमएस सीए बनाम जुस्को. 13 अप्रैल : सेंट मेरीज बनाम केएसएमएस, 15 अप्रैल : केएसएमएस बनाम साकची एचएस, 25 अप्रैल : डीबीएमएस सीए बनाम केएसएमएस, 26 अप्रैल : जुस्को बनाम साकची एचएस।
ग्रुप बी : 11 अप्रैल : शिक्षा निकेतन बनाम चर्च स्कूल, बेल्डीह, 16 अप्रैल : राजेन्द्र विद्यालय बनाम डीएवी पटेलनगर, 24 अप्रैल : राजेन्द्र विद्यालय बनाम शिक्षा निकेतन। ग्रुप सी : 12 अप्रैल : मारवाड़ी एचएस बनाम बीएसएस, 17 अप्रैल : एडीएलएस बनाम केपीएस मानगो, 23 अप्रैल : एडीएलएस बनाम मारवाड़ी एचएस। ग्रुप डी : 7 अप्रैल : आरकेएमएस सिदगोड़ा बनाम नरभेराम, 18 अप्रैल : एडीएल सोसाइटी बनाम गुलमोहर, 22 अप्रैल : नरभेराम बनाम एडीएल सोसाइटी। ग्रुप ई : 10 अप्रैल : एसडीएसएम बनाम काशीडीह एचएस, 19 अप्रैल : लोयोला बनाम डीएवी बिष्टुपुर, 30 अप्रैल : एसडीएसएम बनाम लोयोला। ग्रुप एफ : 8 अप्रैल : सेंट्रल करीमिया बनाम चिन्मया, 20 अप्रैल : लोयोला एमएस बनाम विग, 29 अप्रैल : चिन्मया बनाम विग। ग्रुप जी : 9 अप्रैल : आरकेएम बिष्टुपुर बनाम डीबीएमएस, 14 अप्रैल : केएमपीएम बनाम डीबीएमएस। 21 अप्रैल : केएमपीएम बनाम कबीरिया। 27 अप्रैल : एसएस गुजराती बनाम डीबीएमएस, 28 अप्रैल : एसएस गुजराती बनाम आरकेएम बिष्टुपुर।
Comments are closed.