ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा, ।
अनुमंडल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी प्रखंड के गौरियाड़ी पोखर में गुरूवार को एक 15 वर्षीय बालक की मौत पोखर के पानी में डूबने से हो गई।मृतक बालक रिकेश कुमार विधवा अन्नबंती देवी का पुत्र था। घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पाॅस्टमाटम हेतू सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। घटना के सम्बन्घ मे बताया जाता है अन्य दिनों की भांति मृतक बालक गुरवार को भी बकड़ी चराने गांव से दक्षिण बहियार गया था बकड़ी को खेत में छोड़ पानी पोखर के पानी में स्नान करने लगा इसी क्रम में गहड़े पानी में चले जाने के कारण बालक पानी में डुब गया। आसपास के लोग हो हल्ला होने पर जबतक बालक को पानी से निकाला उसका मौत हो चुकी थी।इस बात की सुचना बालक के मां को ग्रामीणों के द्वारा दी गई। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौप दिया गया।घटना के बाद विधवा मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वही घटना को लेकर लोजपा युवा नेता अमरेन्द्र कुमार यादव एवं ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनो से मिलकर संतावना देते हुए सरकारी सहायता दिये जाने की मांग अंचलाघिकारी व जिलाघिकारी से किया है।
Comments are closed.