जमशेदपर।
झारखंड के 16 वां स्थापना दिवस के बहाने राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास जहां अपनी सरकार की उपलब्ध्यिं गिनाने की तैयारी में है वहीं मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र जमशेदपुर में ही झामुमो सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी है। स्थापना दिवस के बहाने राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी झामुमो राज्य स्थापना दिवस के मौके पर ही सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए जमशेदपुर के गोपाल मैदान में 15 नवबंर को जनाक्रोश जनसभा का आयोजन कर अपनी शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है। कार्यक्रम को लेकर झामुमो ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शहर के मुख्य – मुख्य स्थानों में झामुमो के नेताओं के बड़े -बड़े होर्डिग व पोस्टर बैनर लगाये जा रहे है।
झामुमो केन्द्रीय उपाध्यक्ष चंपाई सोरेन ने बताया कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक व भव्य बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा दिन – रात एक कर दिया गया है। यहां बता दें कि झामुमो का स्थापना दिवस के बहाने जनसभा करने के पीछे कई राजनीतिक मायने है। एक ओर जहां पार्टी जनता के बीच सरकार की गलत नीतियों सीएनटी व एसपीटी एक्ट, स्थानीयता के मामले को उठाना चाह रही है वहीं बढ़ती बेरोजगारी, महगांई आदि को लेकर त्रस्त हो रही जनता के मुददे को भुनाना चाह रही है। इस कार्यक्रम के बहाने झामुमो जनता के मन में व्याप्त कथित जनाका्रेश को हवा देना चाह रही है।
Comments are closed.