ब्रजेश भारती


सिमरी बख्तियारपुर,सहरसा, ।
उत्तर प्रदेश से दिल्ली होते हुये नमक पर पाबंदी की अफवाह शुक्रवार देर शाम अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडो में पहुंच गई जिसकी वजह से रात दस बजे तक विभिन्न किराना दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ नमक खरीदने के लिये दौड़ पड़ी। नमक की बिक्री ज्यादा होते देख दुकानदार भी दाम में वृद्धी करने लगे। धीरे धीरे दाम सौ रूपये किलो तक पहुंच गया । लोग देर रात तक थोक में नमक की खरीददारी करते देखे गये। अफवाह शाम सिमरी बख्तियारपुर के रानीबाग से शुरू हुई और देर रात में गांवों तक पहुंच गई है.वही नमक की दुकानों पर भीड़ लग गई है.अफवाह के बाद लोग आधा-आधा दर्जन पैकेट नमक खरीद रहे थे.जानकारी मुताबिक दिनभर बैंक और एटीएम के सामने धक्के खाने वाली भीड़ शाम को अचानक अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडो में किराना की दुकानों पर नजर आई. पूछने पर पता चला नमक पर पाबंदी लगने वाली है इसलिए वो ज्यादा से ज्यादा नमक खरीद कर स्टोर कर रहे हैं.वही कई जगह नमक के लिए लोग धक्का मुक्की करते नजर आए.रानीबाग, पहाड़पुर समेत कई इलाकों में एक किलों की कीमत 100-150 रुपये तक हो गई और खदरा इलाके में देखते ही देखते एक दुकान से 40 किलो नमक बिक गया. दुकानदार दिनेश कुमार बताते हैं, मुझे नहीं पता अचानक लोग आए और नमक मांगने लगे.नमक लेने आए रवि शर्मा (27 वर्ष) को ये नहीं पता कि पाबंदी कौन लगा रहा है बस वो सुन कर चले आए, उन्होंने 10 किलो नमक खरीदा.देर रात्रि ही बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने माईक से एलाउंस करवाते हुए अफवाह पर लोगों से ध्यान न देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नमक की कोई कमी नहीं है और इसपर पाबंदी वाली बात सिर्फ अफवाह है.बख्तियारपुर पुलिस ने अफवाह फैलानों वालों पर कार्रवाई करने की बात कही।