एसएसपी की अनुशंसा पर डीसी ने निकाला आदेश
जमशेदपुर।
उपायुक्त अमित कुमार ने जिले के चार कुख्यात आरोपियों पर 6 महीने के लिए तड़ीपार की कार्रवाई की। जबकि सात लोगों को तीन महीने तक प्रतिदिन दैनिक हाजिरी बनाने का आदेश दिया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप टी मेथ्यू की अनुशंसा पर जिन सात लोगों को दैनिक हाजिरी बनाने का आदेश दिया गया है । जिनमे रवि सिंह उर्फ दलबीर सिंह, टेल्को, राहुल गोप उर्फ बल्ले, गौड़बस्ती भालूबासा, राहुल देव बर्मामाईन्स, प्रबीर प्रधान, कदमा, फिरोज उर्फ हरी, शिवा मुण्डा, बागुननगर सिदगोड़ा, अखिलेश बोसा उर्फ सुमित बोसा, कानूभट्टा, सिदगोड़ा का नाम शामील है। वहीं चार लोगां साकची निवासी कुंदन सिंह, परसुडीह निवासी मंगल तिवारी, जुगसलाई निवासी निजामुद्दीन उर्फ चिल्ली व कलीम उर्फ कल्लू को 6 महीने की अवधि के लिए तड़ीपार किया गया। उक्त तड़ीपार लोगों को 31.10.2016 तक 25 हजार रूपया का बंध पत्र भरना होगा जबकि इनकी तड़ीपार की अवधि 01.11.2016 से 30.04.2017 तक प्रभावी रहेगी।
गौरतलब है कि शहर मे बढती अपराघी घटनाओ को मद्देनजर जिले के उपायुक्त ने वरीय पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक को निदेश दिया कि जिले में चल रही विभिन्न आपराधिक गिरोहों के बीच गैंगवार को पूरी तरह खत्म करने के लिए संलिप्त लोगों के बारे में पर्याप्त गोपनीय आंकड़े जुटाकर शहर की अमन-शांति प्रभावित करने वाले सरगनाओं पर तड़ीपार की अनुशंसा करें तथा जिनके विरूद्ध गिरफतारी वारंट है उन्हें अविलम्ब जेल भेजें।
Comments are closed.