Indian Railway :टाटा/सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस अमृतसर तक, धनबाद –जम्मूतवी  रद्द

0 109

जमशेदपुर।

झारखंड के रांची, टाटा  और धनबाद से जम्मूतवी या माता वैष्णो देवी वाली ट्रेन से सफर करने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि रेलवे ने टाटा/संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर में कर वही से वापस गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं।

 SOUTH EASTERN RAILWAY : वंदे भारत ट्रेनों की सफाई पर ढाई करोड़ खर्च करेगा रेलवे

जम्मूतवी रेल स्टेशन में होगा विकास कार्य

दरअसल रेलवे प्रशासन ने उत्तर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य किए जाएगें। इसे लेकर रेलवे प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किये जाने के कारण जम्मू जाने वाली ट्रेनों मे असर पड़ेगा।  जम्मू आने जानेवाली कई ट्रेनों के रद्द कर दिया गया है। इसके अलावे कई ट्रेनों के आंशिक समापन करने की घोषणा की हैं। इसका असर झारखंड से आने वाले ट्रेनों पर पड़ेगा ।

SOUTH EASTERN RAILWAY :राजधानी एक्सप्रेस के फेरा में बढ़ोतरी हो – सांसद विद्युत वरण महतो   

टाटा/सम्बलपुर से खुलने वाली ट्रेनों पर होगा असर 

ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस, 30.01.2025 से 04.03.2025 तक यात्रा अमृतसर में समाप्त की जाएगी।यह गाड़ी अमृतसर – जम्मू तवी के बीच रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 18102 जम्मू तवी-टाटानगर एक्सप्रेस, 02.02.2025 से 07.03.2025 तक यात्रा अमृतसर से शुरू होगी।यह ट्रेन जम्मू तवी- अमृतसर के बीच रद्द रहेगी।

ट्रेन संख्या18309 संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस, 30.01.2025 से 04.03.2025 तक शुरू होने वाली यात्रा अमृतसर में समाप्त की जाएगी।यह गाड़ी अमृतसर – जम्मू तवी के बीच रद्द रहेगी

ट्रेन संख्या 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस, 02.02.2025 से 07.03.2025 तक यात्रा अमृतसर से शुरू होगी।यह ट्रेन जम्मू तवी- अमृतसर के बीच रद्द रहेगी।

 South East Central Railway : आज़ाद हिन्द एक्सप्रेस सहित 130 ट्रेनों का दुर्ग,रायपूर और विलासपूर स्टेशनो आगमन और प्रस्थान के समय में हुआ बदलाव , जानिए नया समय

पुनर्निर्धारित/नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –

वही 18, 21, 25 जनवरी को धनबाद से खुलने वाली गाडी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल धनबाद से 90 मिनट पुनर्निर्धारित समय से खुलेगी तथा फिरोजपुर मंडल में 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।

 

  1. दिनांक 15, 19, 22, 26 जनवरी को जम्मू तवी से खुलने वाली गाडी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल जम्मूतवी से 140 मिनट पुनर्निर्धारित समय से खुलेगी।
  2. Indain Railways:भारत में एक ऐसी ट्रेन जो साल में सिर्फ एक बार चलती है

रद्द होने वाली ट्रेन

    वही गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल का परिचालन धनबाद से 28 जनवरी, 2025 को रद्द रहेगा।जबकि  गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल का परिचालन जम्मूतवी से 29 जनवरी, 2025 को रद्द रहेगा । 

 

 

    

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More