Jamshedpur News:कोशिश संस्था के संरक्षक समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने गोलमुरी में शिविर लगाकर नगर कीर्तन की स्वागत व सेवा की।
जमशेदपुर ह
जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रसिद्ध सामाजिक संस्था कोशिश एक मुस्कान लाने की के संरक्षक व समाजसेवी शिव शंकर सिंह के नेतृत्व में संस्था द्वारा होटल क्वेस्ट रिजेंसी के सामने स्टॉल लगाकर गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाले गए विशाल नगर कीर्तन का स्वागत व सेवा की।
समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने नगर कीर्तन में गुरूग्रंथ साहब की सवारी में मत्था टेका और नगर कीर्तन में शामिल सेंट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा उनका जीवन और उपदेश हमें धर्म, न्याय और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
इस अवसर पर कोशिस एक मुस्कान लाने की संस्था के सदस्य गोविंद राव,रामस्वरूप सिंह,विनय तिवारी,त्रिदेव सिंह,राजेश सिंह,हनी परिहार,कुणाल,ईशु,करमजीत सिंह कम्मे, बंटी सिंह इत्यादि उपस्थित थे।