INDIAN RAILWAY :धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 29 जनवरी तक

574

हाजीपुर:

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज जं.-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जनवरी, 2025 तक किया जाएगा।

गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 28.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को धनबाद से जम्मूतवी के लिए परिचालित की जाएगी । इसी तरह गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 29.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को जम्मूतवी से धनबाद के लिए परिचालित की जाएगी ।

यात्री सुविधा के मद्देनजर हैदराबाद- रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल के परिचालन का किया गया विस्तार |

यात्रियों की सुविधा एवं उनके सुगम आवागमन हेतु गाड़ी संख्या 07051 / 07052 हैदराबाद- रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन का विस्तार किया गया है जिनका विवरण इस प्रकार है-
क्र.सं. ट्रेन सं. ट्रेन का नाम परिचालन का दिन विस्तारित तिथि
1. 07051 हैदराबाद- रक्सौल स्पेशल शनिवार 04.01.25 से 29.03.25 तक
2. 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल मंगलवार 07.01.25 से 01.04.25 तक

उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों का समय और ठहराव वर्तमान में चल रही गाड़ी संख्या 07051/ 07052 हैदराबाद- रक्सौल- सिकंदराबाद स्पेशल के मौजूदा समय और ठहराव के समान होगा |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More