जमशेदपुर ।
जमशेदपुर पुलिस ने कमलपुर थाना क्षेत्र बीते 8 दिसंबर को हुए डकैती कांड का उदभेदन कर दिया हैं। पुलिस ने इस मामले नें सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कांड में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया गया है। इस बात की जानकारी एसएसपी किशोर कौशल ने दी। गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि कमलपुर थाना अंतर्गत दर्ज लूट कांड की घटना का उद्भेदन कर कांड में संलिप्त 07 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।गिरफ्तार बदमाशों में सरायकेला-खरसावां जिले के लेंगाडीह का सनातन तांती उर्फ सोनू, रांची तमाड़ के बुरुडीह का संजीप कुमार, तमाड़ चिपी बांधडीह का प्रकाश महतो उर्फ राम प्रवेश, खुंटी जन्मडीह का गुंगा मुंडा उर्फ गुंगा मुंडा, तमाड़ बुरुडीह का अशोक महतो, खुंटी अड़की है सुराम मुंडा, तमाड़ खेरूआडीह का उमेश कुमार महतो शामिल है। उन्होने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से 01 कार , 120000/-(एक लाख बीस हजार रुपये) तथा कांड में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद किया गया है।
Comments are closed.