जमशेदपुर। कांग्रेस नेता बबलू राय ने जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी श्री सरयू राय के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रभावित होकर सोमवार को जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम लिया. यहां राजस्थान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री सरयू राय ने उन्हें एनडीए का पट्टा पहनाकर उनको जदयू में शामिल कराया. उनके साथ नान्य कुमार सिंह, रितिक सिंह, शकश कुमार, राज द्विवेदी, नदीम खान, सन्दीप प्रसाद, राहुल सिंह, रोहन भवस्मी, राज सिंह, रोहित कुमार, विष्णु अवस्थी, रिषभ कुमार, चन्दन कुमार, सुमित सिंह, राज श्रीवास्तव, बबलू मजूमदार, भोकाश कुमार, राहुल पाठक, आदर्श सिंह, नीरज प्रधान, साख पासवान, अनुराग मिश्रा, अभिजीत गौर, पीयूष सिंह, रोष रॉय, जीतेन्द्र, राम सुबोध सिंह, राहुल सिंह, गोपी कैवर्त, अभिजीत गोराईं, बीना गोराई, अष्टमी गोराई, मैरी चक्की, संध्या बारी, गीता प्रामाणिक, पूर्णिमा गोराई, रानी तंतूबाई, हेमानस प्रामाणिक, भुवनेश्वर प्रताप सिंह, चुंटी शर्मा, रेखा तंतूबाई, विनीता देवी, बसंती महतो, लक्ष्मी शर्मा, मंजू रीवीट, भास्कर गोराई, भोजो हरि गोराई, दुःशासन गोराई, बबलू गोराई, तुहीन चटर्जी, विक्रम शर्मा, अरुण मुखर्जी, बबलू शर्मा आदि ने भी पार्टी की सदस्यता ली.
Comments are closed.