जमशेदपुर.
झारखंड की राजनीति में इन दिनों पूर्व मुख्यमंत्री सह हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्य चंपाई सोरेन का नाम सुर्खियों में है क्योंकि चंपाई सोरेन ने वर्त्तमान हेमंत सोरेन सरकार पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है.इसको लेकर उन्होंने अपनी भावना को सोशल साइट्स पर लिखा भी है. उधर, अमिताभ बच्चन के मेगा शो कौन बनेगा करोड़पति में भी चंपाई सोरेन से सबंधित सवाल पूछा गया.
South Eastern Railways:*संतरागाछी-वास्कोडिगामा (गोवा) के लिए चल सकती पूजा स्पेशल
बिहार की युवती थी हाॅट सीट पर
दरअसल आज कौन बनेगा करोड़पति के शुक्रवार के शो(23 अगस्त)में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के समक्ष हाॅट सीट पर बैठी बिहार से आई युवती से बीस हजार के लिए पूछा गया सवाल था कि फरवरी 2024 में चंपई सोरेन ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली? इनमें ऑप्शन पहला सिक्किम, दूसरा राजस्थान, तीसरा उत्तराखंड और चौथा झारखंड था. उस युवती ने चौथा ऑप्शन झारखंड कहा और यह जवाब सही होने पर बीस हजार रूपया इनाम की राशि जीत ली.
Comments are closed.