जमशेदपुर। जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में लाइब्रेरी साइन्स विभाग के द्वारा ‘ लाइब्रेरियन्स डे’ का आयोजन किया गया। दीप प्रज्जवलन एवं डॉ एस0 आर0 रंगनाथन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो० डॉ अंजिला गुप्ता ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि लाइब्रेरी को उन्नत करने में डॉ रंगनाथन की महत्वपूर्ण भूमिका है उनके योगदान को कभी भी भूला नहीं जा सकता है। सी ० वी० सी० डॉ अत्रपूर्णा झा ने सभी छात्राओं को लाइब्रेरी से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया एवं इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी । लाइब्रेरी इन्चार्ज डॉ रिजवाना परवीन ने लाइब्रेरी और लाइब्रेरियन की भूमिका पर प्रकाश डाला ।लाइब्रेरी साइंस की नवनिता, मीना , श्रेया, ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए । डॉ अनीता मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
Comments are closed.