जमशेदपुर.
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जमशेदपुर से उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. जमशेदपुर से समीर मोहंती उम्मीदवार होंगे. समीर मोहंती बहरागोड़ा से वर्तमान में विधायक हैं. इंडिया गठबंधन ने झारखंड के सभी सीटों पर उम्मीवारों का ऐलान कर दिया है. सिर्फ एक जमशेदपुर सीट ही बाकी था उसका भी ऐलान हो गया. पहले तो जमशेदपुर को लेकर कई नामों की चर्चा थी. वहीं गांडेय विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है.
बता दे कि गांडेय विधानसभा सीट से सरफराज अहमद ने इस्तीफा दिया था. उसी दिन से यह कयास लगाया जा रहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन को चुनाव लड़ाया जा सकता है.
Comments are closed.