Jamshedpur News:भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर की अहम बैठक सीतारामडेरा स्थित कार्यालय में संपन्न
भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर की अहम बैठक सीतारामडेरा स्थित कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में जिला पदाधिकारियों ने विधायक सरयू राय के जमशेदपुर पूर्वी से विधानसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पेश किया. जिला कमेटी ने कहा जमशेदपुर के लाखों-लाख कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए विधायक सरयू राय जमशेदपुर को ही प्राथमिकता दे.
जमशेदपुर।
भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर की महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सीतारामडेरा स्थित कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में सभी जिला पदाधिकारियों ने आपसी सहमती से प्रस्ताव पेश किया आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक सरयू राय जमशेदपुर के पूर्वी विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरे. सभी ने एक स्वर में कहा की जमशेदपुर के लाखों-लाख कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए विधायक श्री राय को आगामी विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर के चुनाव रण में ताल ठोकना चाहिए. इसके लिए जिला कमिटी विधायक श्री राय से मिलकर उनसे इस संबंध में आग्रह करेगी.
श्री सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की विपरीत परिस्थितयों में वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर की जनता ने विधायक सरयू राय का समर्थन करके शहर में व्याप्त आतंक के साम्राज्य का नाश किया था. जमशेदपुर की जनता पुन: श्री राय को विधायक निर्वाचित करवाकर जमशेदपुर को बहतर जमशेदपुर बनाने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहती है.
बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पुन्न, मनोज सिंह उज्जैन, चंद्रशेखर राव, राजेश कुमार, दिनेश्वर साहु, विकास गुप्ता, शेषनाथ पाठक धर्मेंद्र प्रसाद, आकाश शाह सहित अन्य उपस्थित थे.
Comments are closed.