जमशेदपुर.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने होली में ट्रेनों में हो रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें झारखंड के टाटानगर, राँची, बंगाल के हावड़ा और उड़ीसा के राउरकेला से प्रस्थान करने वाली है. जानकारी अनुसार इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है.
इसे भी पढ़े :South Eastern Railway: रांची -गोरखपुर के बीच नई एक्सप्रेस ट्रेन जल्द, जानिए समय
हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन
ट्रेन संख्या 22887 हावड़ा- एसएमवीटी (बैंगलुरू) एक्सप्रेस में 26 मार्च को एक थर्ड एसी, ट्रेन संख्या 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस में एक स्लीपर क्लास, ट्रेन संख्या 18013 हावड़ा बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस में एक स्लीपर क्लास 23 मार्च को, ट्रेन संख्या 12837 हावड़ा पुरी एक्सप्रेस में 23 मार्च और 28 मार्च को एक स्लीपर क्लास , ट्रेन संख्या 12262 हावड़ा मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी 25 मार्च को, ट्रेन संख्या 12222 हावड़ा -पुणे दूरंतो एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी कोच 23 मार्च और 28 मार्च को लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-Indain Railwey Irctc:झारखंड होकर जाएगी बिहार होली स्पेशल, जानिए कौन कौन स्टेशन पर होगा ठहराव
शालीमार और संतरागाछी से खुलने वाली ट्रेन
ट्रेन संख्या 12885 शालीमार भोजूडीह एक्सप्रेस में एक सामान्य चेयरकार 23 और 26 मार्च को लगाया जाएगा. वहीं संतरागाछी -पुरुलिया एक्सप्रेस में एक सामान्य चेयरकार 28 और 27 मार्च को लगाया जाएगा.
इसे ही पढ़ें :-South Eastern Railway:रांची-हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के समय हुआ बदलाव, जानिए नया समय
टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन
ट्रेन संख्या 18183 टाटा बक्सर एक्सप्रेस में एक सामान्य चेयरकार 28 मार्च और 24 मार्च को लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:टाटा – सहरसा चलेगी होली स्पेशल,जानिए टाइमिंग
रांची और हटिया से खुलने वाली ट्रेन
ट्रेन संख्या 18640 रांची बनारस एक्सप्रेस में एक स्लीपर क्लास 23 मार्च को, गाड़ी संख्या 1 8622 हटिया पटना एक्सप्रेस में एक स्लीपर का क्लास 23 मार्च को , ट्रेन संख्या 18619 रांची गोड्डा एक्सप्रेस में 1 स्लीपर क्लास 23 मार्च को लगाए जाएंगे. ट्रेन संख्या 18611 रांची – बनारस एक्सप्रेस में 23 मार्च,26 मार्च और 28 मार्च को एक स्लीपर कोच, ट्रेन संख्या 18603 रांची – बनारस एक्सप्रेस में 23 मार्च को एक स्लीपर कोच, लगाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें :-South Eastern Railway:चाईबासा से वाराणसी और आयोध्या के लिए ट्रेन भी ,जानिए टाइमिंग
राऊरकेला और भुवनेश्वर से खुलनेवाली ट्रेन
ट्रेन संख्या 22839 राउरकेला- भुवनेश्वर एक्सप्रेस में एक सामान्य चेयरकार 23 और 24 मार्च को , ट्रेन संख्या 18117 राउरकेला- गुणपुर एक्सप्रेस 23 मार्च ,26 मार्च और 28 मार्च को एक स्लीपर कोच लगाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें :-South Eastern Railway:गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव घाटशिला स्टेशन में और इस्पात गालूडीह में रूकेगी , जानिए कब से मिलेगी सुविधा
बोकारो और चक्रधरपुर से खुलनेवाली ट्रेन
ट्रेन संख्या 18013 बोकारो स्टील सिटी – हावड़ा एक्सप्रेस में 23 मार्च और 26 मार्च को एक स्लीपर कोच लगेंगे. ट्रेन संख्या 18012 में चक्रधरपुर- हावड़ा एक्सप्रेस में 23 और 28 मार्च को एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा.
Comments are closed.