Jamshedpur News: भारतीय महिला कांग्रेस की जमशेदपुर जिला अध्यक्ष नलिनी सिन्हा ने अन्नी अमृता को ‘नारी न्याय सम्मान’ से किया सम्मानित
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-- अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की जमशेदपुर जिला अध्यक्ष नलिनी सिन्हा ने अन्नी अमृता को 'नारी न्याय सम्मान' से किया सम्मानित
जमशेदपुर.
पूरे सप्ताह दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है.उसी कड़ी में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की जमशेदपुर इकाई की ओर से वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता को ‘नारी न्याय सम्मान’ से सम्मानित किया गया.
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नलिनी सिन्हा की अध्यक्षता में आई महिलाओं ने अन्नी अमृता के आवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया.इस मौके पर शबाना, अन्य सहयोगी और अन्नी अमृता के परिजन मौजूद थे.इस मौके पर नलिनी सिन्हा ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता उन सबकी प्रेरणास्रोत हैं और महिला सशक्तिकरण की मिसाल हैं.उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से जिस तरह समाज के लिए कार्य किया है, वह अतुलनीय है.वहीं मौके पर मौजूद शबाना ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से अन्नी अमृता ने जनसेवा की है और हर किसी की आवाज बनी हैं.
अन्नी अमृता के बारे में
——————–
वरिष्ठ पत्रकार पिछले 21सालों से पत्रकारिता जगत में सक्रिय हैं.उन्होंने फरवरी 2003से फरवरी 2020तक ईटीवी बिहार/झारखंड में कार्य किया हैं जहां वे 2008से बतौर कोल्हान ब्यूरो हेड सह चीफ रिपोर्टर कार्यरत रहीं.2020मार्च से 2021मई तक उन्होंने न्यूज 11को अपनी सेवा दी.उसके बाद उन्होंने वेब पत्रकारिता का रुख कर लिया.इन दिनों वह बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क पोर्टल के साथ बतौर संपादक जुड़ी हैं और साथ ही स्वतंत्र पत्रकारिता कर रही हैं.वे सोशल मीडिया ट्विटर और फेसबुक पर काफी सक्रिय हैं.पिछले दिनों उन्होंने जमशेदपुर पश्चिम से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
Comments are closed.