Madhubani News:यूट्यूब पर देखा क्राइम शो, लूट के लिया भाड़ा पर स्कार्पियो। चालक की कर दी हत्या

325

 

अजय धारी सिंह

*मधुबनी:* यूट्यूब पर क्राइम शो देख कर भाड़ा पर स्कार्पियो लिया। और लूट पाट के बाद चालक की हत्या कर दी। जी हां यही सच्चाई है कल NH 57 किनारे मिले शव का। जिस पर से उठा पर्दा उठाते हुए झंझारपुर के एसडीपीओ अशोक कुमार ने जो खुलासे किए चौकाने वाला। बताते चलें की कल भैरवस्थान थाना क्षेत्र के एनएच 57 नरुआर कट के पास से पुलिस ने एक शव बरामद किया था। जिसको लेकर पुलिस ने तीन किशोर को गिरफ्तार करते हुए हत्या का उदभेदन किया। स्कॉर्पियो किराए पर लेने के बहाने बुलाया और ड्राइवर की हत्या कर स्कॉर्पियो लूटा। लूटी गई स्कॉर्पियो पटना ले जाकर बेचने का था प्लान, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

*क्या और कब की थी घटना….*

मधुबनी जिला अंतर्गत झंझारपुर अनुमंडल के भैरवस्थान थाना क्षेत्र स्थित एनएच 57 नरुआर पुल के निकट से पुलिस ने 14 फरवरी की शाम एक शव बरामद किया था। पुलिस द्वारा अज्ञात शव को पहचान के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शव का फोटो अपलोड किया। इसी दौरान शव को कुछ लोगों द्वारा पहचान कर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। शव की पहचान भैरबस्थान थाना क्षेत्र के ही कथना मोहनपुर गांव निवासी प्रयाग यादव के पुत्र देवेंद्र यादव उर्फ देबू के रूप में हुई। इस मामले को लेकर भैरबस्थान थाना पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की। मधुबनी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर झंझारपुर डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम द्वारा तकनीकी शाखा की भी मदद ली गई।

*महज 13 घंटे में ही वाहन लूट और हत्या में शामिल अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

मामले का उद्भेदन करते हुए झंझारपुर एसडीपीओ अशोक कुमार ने भैरबस्थान परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान जो जानकारी दी वो काफी चौकाने वाला और हैरान कर देने वाला। एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि अज्ञात लाश बरामद होने के बाद, पुलिस द्वारा तत्परता के साथ शव का शिनाख्त कर कांड में शामिल सभी अभियुक्तो को मात्र 13 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर सफल उद्भेदन किया गया है। उन्होंने बताया की 16 वर्षीय एक किशोर ने अपनी बहन को ससुराल से लाने के लिये एक स्कर्पिओ भाड़ा पर लिया। अपनी घर राजनगर थाना क्षेत्र के अलीचक बुलाया और तीन नवालिग सवार होकर मधेपुर की ओर चलने को चालक से बोला चल दिया। रास्ते में एन एच 57 पर पाही कट के पास चालक को रुकने को कहा और जैसे ही वाहन रुका पीछे सीट पर बैठे एक नवालिग ने गर्दन में रस्सी लगा दिया। दूसरे ने दूसरे तरफ रस्सी खिंचा और तीसरे ने चाकू से गर्दन पर छुरी से हमला कर दिया। चालक की मौत हो जाने पर एक के द्वारा गाड़ी चलाकर मृतक के शव को NH-57 नरुआर पुल के निकट लाकर फेंक दिया। साथ ही विधि विरुद्ध किशोर द्वारा मृतक ड्राइवर के पॉकेट से लगभग 270 रुपए और मोबाइल लिया गया था। स्कॉर्पियो को पटना ले जाकर वहां बेचने की योजना थी।

*यूट्यूब पर क्राइम वीडियो देखकर नाबालिगों ने हत्या को दिया अंजाम।*

पकड़ाएं बालकों से पूछताछ करने पर चौंकादेने वाला खुलासा किया गया। हत्यारोपी बालकों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया कि यूट्यूब पर सीरियल देखकर इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई गई। पता चला कि पूर्व में इस तरह का कांड किया जा चुका है। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि धराए बालकों से जुड़े अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों के पास से बरामद की गई समान लूटी गई स्कॉर्पियो BR 32K 7043, दो स्क्रीन टच मोबाइल सामिल है। लूटी गई स्कॉर्पियो पुलिस ने राजनगर थाना क्षेत्र के अलीचक बसपट्टी से बरामद किया। टीम में डीएसपी अशोक कुमार, भैरबस्थान थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, अपर थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार, परीoपूoअoनीo शुभम कुमार शर्मा, पूoअoनीo वशिष्ठ कुमार महतो, परीoपूoअoनीo रिचा कुमारी, पूoअoनीo अजीत कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More