जमशेदपुर।
प्रदीप मिश्रा सोशल वेलफेयर सोसाइटीज की ओर से रविवार को स्टेशन चौक पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, आशुतोष सिंह, केके शुक्ला, सीजीपीजी के प्रधान भगवान सिंह, चैयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के साथ अन्य मौजूद थे. सभी ने प्रदीप मिश्रा की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि किया. इस दौरान भगवान सिंह ने प्रदीप मिश्रा के बड़े भाई परमात्मा मिश्रा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. वहीं सोसाइटी की ओर से सभी अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया गया.
वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि स्व. प्रदीप मिश्रा सरल स्वभाव, मृदुभाषी, गरीबों के सेवक के रूप में जाने जाते थे. इतना ही नहीं कांग्रेस संगठन के कार्य को बहुत ही लगन से करते थे. अपने सेवा के माध्यम से ही जमशेदपुर में लोकप्रिय हुए थे. आज हम सभी उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते है. उन्होंने कहा कि यह जमशेदपुर की बड़ी विडंबना है कि जो भी अच्छा नेता यहां उभरा उनकी हत्या कर दी गई. चाहे वह निर्मल महतो हो, सुनील महतो या फिर प्रदीप मिश्रा सभी की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई है. कांग्रेस हमेशा से गरीब और दबे कुचले लोगों की आवाज उठाती रही है. आशुतोष सिंह ने कहा कि अगर प्रदीप मिश्रा आज जिंदा रहते तो सामाजिक क्षेत्र में और भी उत्कृष्ट कार्य होते. उन्होंने उनके भाई परमात्मा मिश्रा की सराहना की और उन्हें कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि हम प्रदीप मिश्रा की जीवनी से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण करने और उक्त स्थल पर पार्क बनाने की मांग उठाई. इसके बाद उपस्थित अतिथियों ने अपनी-अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम का संचालन ज्योति मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन नीरज श्रीवास्तव ने किया. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, आशुतोष सिंह, केके शुक्ला, आशीष ठाकुर, कृष्णा पात्रो, सुदर्शन तिवारी, पारसनाथ मिश्रा, अजय पांडे, मलखान दुबे, मुन्ना मिश्रा, नीरज श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, मजदूर नेता राकेश्वर पांडे, सरदार शैलेंद्र सिंह, भगवान सिंह, शिव शंकर सिंह, श्रीकांत मिश्रा, अंबुज कुमार, विनय कुमार सिंह, अनमोल शर्मा, तारकेश्वर दुबे, मंगल शुक्ला और यूथ कांग्रेस के जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष नवनीत शुक्ला के साथ संतोष रजक उपस्थित थे.
Comments are closed.