जमशेदपुर : जमशेदपुर के विशाल अग्रवाला ने यंग इंडियंस (वायआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (नेशनल चेयर) का पदभार संभाल लिया है. विशाल ने 23 दिसंबर को चेन्नई में आयोजित यंग इंडियंस के एनुअल मीट (टेक प्राइड) में पदभार संभाला. उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर मुख्य अतिथि थे. यंग इंडियंस (वाईआई) कान्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) का जीवंत और गतिशील हिस्सा है.इसकी स्थापना 2002 में हुई थी. देश में इसके 66 चैप्टर हैं जिनमें 21 से 45 आयु वर्ग के 6300 से ज्यादा सदस्य हैं जो राष्ट्र निर्माण, यूूथ लीडरशिप और थॉट लीडरशिपर के क्षेत्र में काम करते हैं. वायआई की सामाजिक पहल और कार्यक्रम इसके प्रमुख स्टेकहोल्डर इसके चैप्टरों के जरिए युवाओं को प्रेरित करते हैं जिनमें 2,00,000 कालेजों के युुवा, 13,00,000 स्कूूली छात्र और 240 ग्रामीण अंचल शामिल हैं.
ऐसे हुई थी यंग इंडियंस की स्थापना
यंग इंडियंस के पहले अध्यक्ष संजय रेड्डी ने बताया है कि इस संगठन की स्थापना किस तरह हुई. पहले सीआईआई के तहत युवाओं के लिए एक यंग बिजनेस काउंसिल हुआ करती थी, लेकिन संजय रेड्डी को लगा कि बिजनेस की बात तो सीआईआई और यंग बिजनेस काउंसिल के लिए एक ही समान है तो युवाओं के लिए ऐसा संगठन बनना चाहिए जिसकी गतिविधियां बिजनेस के अलावा सामाजिक व अन्य क्षेत्रों से भी जुड़ी हों. संजय रेड्डी को सीआईआई नेतृत्व का ग्रीन सिगनल मिल गया और इस तरह यंग बिजनेस काउंंसिल यंग इंडियंस बन गया और संजय रेड्डी इसके पहले अध्यक्ष बने. कई बड़े आयोजनों में दायित्व संभाल चुके हैं विशाल अग्रवाला
अग्रवाला यंग इंडियंस के मंच से कई बड़े आयोजनों को सफलता के साथ आयोजित करा चुके हैं. इसी साल देश में जी 20 सम्मेलन जैसे बड़े वैश्विक आयोजन के तहत आयोजित जी 20 वायईए के इंडियन शेरपा थे. यंग इंडियंस के सालाना सम्मेलन में शिरकत करने आए विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर के एक घंटे के सेशन का मॉडरेशन भी विशाल अग्रवाला ने किया था. विशाल 2014 में यंग इंडियंस के जमशेदपुुर चैप्टर के संस्थापक अध्यक्ष थे. 2015-16 में वे यंग इंडियंस के मासूम वर्टिकल के राष्ट्रीय सदस्य रहे. 2017-18 में उन्हें आंत्रप्रेन्योरशिप वर्टिकल के नेशनल को चेयर का दायित्व मिला. 2019-20 में वे इंटरनेशनल एंगेजमेंट के अध्यक्ष रहे. 2021 में विशाल को यंग इंडियंस के पूर्वी भारत का अध्यक्ष बनाया गया. 2022 में वे जी 20 वायईए के शेरपा बनाए गए. विशाल सीटीसी इंडिया, सीटीसी प्रेसीजन व केमेर प्रेसीजन जीएमबीएच के डायरेक्टर हैं. वे इंडियन कटिंग टूूल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के डायरेक्टर और सोशियो इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसायटी (सीड्स) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. उनकी स्कूलिंग लोयोला स्कूूल से हुुई और साउथर्न कैलिफोर्निया यूूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल ट्रेड पर फोकस के साथ मास्टर इन ग्लोबल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुके हैं.
Comments are closed.