South Eastern Railway:दक्षिण पूर्व रेलवे की यह ट्रेन हुई चालीस साल की,फैन्स ने कुछ इस तरह मनाया जन्मदिन, देखें video
रेल खबर.
दक्षिण पूर्व रेलवे के अधीन चलने वाला गाडी संख्या 12827-12828) हावड़ा-पुरूलिया -हावड़ा एक्सप्रेस ने 15 दिसंबर को अपनी यात्रा के चालीस वर्ष पूरे कर लिए हैं. पंश्चिम बंगाल के पुरूलिया के लोगों के लिए यह ट्रेन काफी महत्वपूर्ण है. इस ट्रेन से लोग सुबह हावड़ा जाकर शाम तक अपने कार्यों को निपटाकर लौट आते हैं. यह ट्रेन आद्रा -खड़गपुर होकर हावड़ा आना- जाना करती है.पुरूलिया के दैनिक यात्रियों की मांग पर 15 दिसंबर 1983 को यह ट्रेन हावड़ा -पुरूलिया के बीच शुरु की गई थी.
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:सिखो का अंदोलन रंग लाया ,जालियांवालाबाग एक्सप्रेस फिर से पटरी पर ,जानिए कब से होगा परिचालन
रेल फैन्स ने केक काटकर मनाया जन्मदिन
15 दिसंबर को इस ट्रेन ने अपनी यात्रा के चालीस वर्ष पूरे कर लिए. इस मौके पर रेल फैन्स क्लब ने हावड़ा स्टेशन में आयोजित एक सादे समारोह में केक काटकर जन्मदिन मनाया. रेल फैन्स के अनुसार पहले इनकी टीम ने इस ट्रेन के इंजन को फूलों-मालाओं से सजाया. उसके बाद इंजन में चालीस वर्ष पूरा होने पर बनाए गए स्टीकर को लगाया. उसके बाद हावड़ा-पुरुलिया के कोचों मे फूलों की माला को लगाया. ट्रेन को सजाने के बाद ट्रेन खुलने के पहले ट्रेन हावड़ा-पुरूलिया एक्सप्रेस के नाम से बने केक को काटा और इस केक को उस वक्त ट्रेन के सामने मौजूद रेल कर्मचारियों को खिलाया. इस दौरान ट्रेन के चालक,सह चालक और ट्रेन मैनेजर को भी मिठाई खिलाने के साथ साथ माला पहनाकर सम्मानित किया गया.
* पुरूलिया से सुबह और हावड़ा से शाम को खुलती है यह ट्रेन
ट्रेन संख्या 12828 पुरूलिया -हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन पुरूलिया स्टेशन से सुबह 5.30 में प्रस्थान कर दिन के 11.20 मिनट पर हावड़ा पहुंचती है. उसी प्रकार 12827 हावड़ा-पुरुलिया सुपरफास्ट ट्रेन हावड़ा से शाम को 4.50 मिनट में प्रस्थान कर रात के 10.30 मिनट पर पुरूलिया पहुंचती है.यह ट्रेन हावड़ा-पुरूलिया की करीब 323 किलोमीटर की दूरी करीब 5.40 मिनट में तय करती है.आने जाने के क्रम में 14 स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव है.
Comments are closed.