जमशेदपुर/धनबाद। देश का सबसे प्रतिष्ठित सीएसआर अवार्ड समारोह दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2023 (छठा संस्करण) संपन्न हुआ। जिसमें देश के कोने-कोने से ब्यूरोक्रेट, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवा, कलाकारों व छात्रों सहित 600 से अधिक लोग शामिल हुए। इस आयोजन में राजनीतिक, सामाजिक और कॉरपोरेट जगत का अनूठा संगम देखने को मिला। दी सीएसआर जर्नल द्वारा आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मौजूद रहें। फिल्म सुपरस्टार आमिर खान ने विशेष अतिथि के रूप में दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स 2023 में भाग लिया, जबकि उनकी बेटी आयरा खान को अगात्सू फाउंडेशन के माध्यम से मेन्टल हेल्थ के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम के लिए सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। द सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2023 कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी अवॉर्ड समारोह मुंबई के आइकोनिक सेंटर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आयोजित किया गया। इस साल भी पुरस्कारों का विषय युवा सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए इंडिया फर्स्ट था। इस समारोह में डॉ. रविंद्र एवं स्मिता कोल्हे, कुमार विश्वास, युवराज सिंह, मिताली राज, भूमि पेडनेकर, आयरा खान जैसे प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित किया गया। मालूम हो कि दी सीएसआर जर्नल एक्सीलेंस अवार्ड्स की शुरुआत साल 2016 में हुर्द थी। दी सीएसआर जर्नल की ये यात्रा एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो रही है। यह वर्ष और भी विशेष है, क्योंकि सीएसआर जर्नल ने अपने अस्तित्व के 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
Comments are closed.