जमशेदपुर।
आगामी 12 फरवरी को राची स्थित जे0एस0सी0ए0 इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत एवं श्रीलंका के बीच खेले जानेवाले दूसरे टी-20 मैच के लिए झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेटरो के लिए पास की व्यवस्था की है। यह पास रणजी ट्राफी डेज मैच खेलने वाले सभी क्रिकेटरो को उपलब्ध कराया जाएगा। यह जानकारी जे0एस0सी0ए0 के सचिव राजेश वर्मा ने दी है। उन्होने बताया कि प्रथम श्रेणी क्रिकेटरो को 8 एवं 9 फरवरी को Complimentary टिकट दिए जाएगे। 8 फरवरी को इसका वितरण जे0एस0सी0ए0 इंटरनेशल स्टेडियम राँची में प्रातः 11ः30 बजे से संध्या 4 बजे तक जबकि 9 फरवरी को जमशेदपुर स्थित कीनन स्टेडियम में इसका वितरण प्रातः 11 बजे से संध्या 4 बजे तक किया जाएगा। उन्होने सभी प्रथम श्रेणी क्रिकेटरो से स्वंय उपस्थित होकर पास लेने का अनुरोध किया है साथ ही जे0एस0सी0ए0 ने उक्त निर्धारित तिथि को ही सेवा देनेवाले अम्पायरो, स्कोररो एवं विडियो एनालिस्टो को भी पास देने की व्यवस्था कि है। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जे0एस0सी0ए0 के सहायक सचिव असीम कुमार सिंह से सम्पर्क करने का निर्देश दिया गया है।
Comments are closed.