Jamshedpur News:जिस राज्य में महिलाएं सार्वाधिक असुरक्षित, वहाँ महिलाओं को नाईट ड्यूटी के जमीनी क्रियान्वयन की प्रासंगिकता समझ से परे: भाजपा
प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा- निर्णय की सोच अच्छी, किंतु योजना के रोडमेप व क्रियान्वयन में संशय
जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सरकार के कारखाना संशोधन अधिनियम विधेयक के उस प्रावधान पर सवाल खड़े किये हैं जिसमें महिलाओं के लिए शाम 7 से सुबह 6 बजे तक काम करने के प्रावधान को विधानसभा ने मंजूरी दी है। भाजपा झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा की समानता के अधिकार के नाम पर बिना स्थानीय वास्तविकताओं पर विचार किए और उनमें सुधार किए बिना कुछ भी नियम पारित करना अप्रासंगिक है। कुणाल ने कहा की भाजपा के वॉकआउट के बाद सदन में इस विधेयक को ध्वनि मत से पारित किया गया। भाजपा की ओर से पार्टी प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने सवाल करते हुए राज्य सरकार से पूछा है की जो राज्य सार्वाधिक दुष्कर्म और महिलाओं के प्रति हिंसा, उत्पीड़न के मामलों में देश भर में अव्वल हो वहाँ जल्दबाजी में महज वाहवाही बटोरने के लिए ऐसे अप्रासंगिक निर्णयों को लेने के पहले सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार करना चाहिए। सरकार चिंता करे की महिलाओं के प्रति हिंसा मामलों से कैसे निबटारा होगा। भाजपा ने मांग किया कि इस संशोधन पर शीघ्र विचार किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में इसके नकारात्मक परिणामों से बचा जा सके।
Comments are closed.