जमशेदपुर.
झारखंड सरकार के रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट ने साकची- मानगो फ्लाई ओवर को लेकर टेंडर निकाला है.236.98करोड की लागत से बनने वाले इस फ्लाई ओवर को दस महीने में पूरा करने का निर्देश दिया गया है.ओवरब्रिज बनानेवाली एजेंसी को दस सालों तक इस ब्रिज का रखरखाव करना होगा.इस फ्ला ई ओवर में मानगो और आजाद बस्ती की ओर एलिवेटेड एप्रोच निर्माण भी शामिल है.विभाग की ओर से इस योजना के पात्र ठेकेदारों को बोलियां आमंत्रित की गई है.
इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News :अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष जनरल वीके चतुर्वेदी का स्वागत
यहां से करें डाउनलोड
पूरा बी आई डी दस्तावेज झारखंड सरकार के आधिकारिक ई टेंडरिंग पोर्टल, वेबसाइट https:// jharhandtenders.gov.in से 06.06.2023 को सुबह 10.30बजे से 20.07.2023 की दोपहर 12.30बजे तक देखा/डाउनलोड किया जा सकता है.बोलीदाता को अपनी वित्तीय बोली और तकनीकी बोली जमा करनी होगी.
इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News :गम्हरिया अंचल के अमीन को ACB ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा
विभाग का अनुरोध
20.07.2023 को या उससे पहले(भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30बजे तक) https:// jharhandtenders.gov.in पर बोली लगाएं. ऑनलाइन प्राप्त बोलियां 24.07.2023 को भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30बजे खोली जाएंगी.
इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur Women’s University:जेडब्ल्यूयू ने ‘डॉक्यूमेंटेशन, कम्युनिकेशन एंड प्रेजेंटेशन’ पर कार्यशाला का आयोजन किया
किसी अन्य माध्यम से बोली पर विचार नहीं किया जाएगा.
हालाँकि, बोली सुरक्षा, बोली पर हस्ताक्षर करने के लिए पीओए, जेवी के प्रमुख सदस्य के लिए पीओए, यदि कोई हो, जेवी के लिए जेबीए, यदि कोई हो, इंटीग्रिटी पैक्ट, और विदेशी मूल पर अनुभव प्रमाण पत्र, यदि कोई हो और खंड 2.11.2 में निर्दिष्ट अन्य दस्तावेज प्राधिकरण द्वारा स्वीकृति पत्र (एलओए) जारी करने से पहले न्यूनतम बोली लगाने वाले द्वारा आरएफपी की मूल प्रति भौतिक रूप से प्रस्तुत की जाएगी.अकाउंट पेयी डिमांड ड्राफ्ट या बैंकर्स चेक के माध्यम से बोली सुरक्षा जमा करते समय, बोलीदाता को यह सुनिश्चित करना होगा कि अकाउंट पेयी डिमांड ड्राफ्ट या बैंकर्स चेक बोली देय तिथि के 5- कार्य दिवसों के भीतर (11:00 बजे तक) भौतिक रूप से जमा किया जाए.कृपया ध्यान दें कि आरसीडी बिना कोई कारण बताए सभी
Comments are closed.