Jamshedpur News :भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने की सड़क पर रह रहे असहाय की मदद
भाजयुमो सोनारी मंडल अध्यक्ष राहुल तिवारी के संग राशन सामग्री की भेंट, एसडीओ की त्वरित सहयोग से आश्रय गृह की हुई व्यवस्था
जमशेदपुर। पिछले कई महीनों से सोनारी एयरपोर्ट के समीप बस स्टॉप पर असहाय रूप से रह रहे एक महिला एवं बच्चे को भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर एसडीओ धालभूम ने आश्रय गृह की व्यवस्था की। शनिवार को सोनारी जाने के क्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी की नजर एक महिला एवं एक बच्चे के ऊपर गई जहां वे अपने सामानों के साथ एयरपोर्ट के समीप बस स्टॉप पर रह रहे थे। कुणाल षाड़ंगी ने बिना देर किए उनकी समस्याएं जानी और भाजयुमो सोनारी मंडल अध्यक्ष राहुल तिवारी के संग उनके राहत हेतु खाद्य सामग्री एवं सूखा राशन भेंट किया। बातचीत के क्रम में पता चला कि वे लोग बर्मामाइंस में अपने मामा के घर पर रह रहे थे। किसी कारणवश मामा ने उन्हें घर से निकाल दिया है। खुद का घर नहीं होने के कारण वे बेसहारा हैं और एयरपोर्ट के सामने बस स्टॉप पर दिन गुजार रहे हैं। कुणाल षाड़ंगी ने संबंधित समस्या को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से बात की एवं उन्हें सारी बातों से अवगत कराया। कुणाल ने बताया कि परिवार महीनों से इसी बस स्टॉप रात बिता रहे हैं और कड़ी धूप और बारिश से काफी परेशान है। इसके साथ ही, खाने-पीने की भी समस्याएं भी हो रही है, उन्होंने एसडीओ धालभूम से मानवीय पहल कर इनके लिए सुरक्षित स्थान मुहैया कराने का आग्रह किया। कुणाल षाड़ंगी के आग्रह पर धालभूम एसडीओ ने मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए शेल्टर होम की व्यवस्था कर उनके सुरक्षित रहने की व्यवस्था की। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने एसडीओ के त्वरित पहल और इस नेक मानवीय कार्य हेतु उनका आभार जताया।
इस दौरान भाजयुमो सोनारी मंडल अध्यक्ष राहुल तिवारी, महामंत्री दीपक नाग, मंत्री नरेश प्रसाद, मंत्री विष्णु हरिपाल, कार्यालय प्रभारी उज्जवल सिंह, नितेश सिंह, विवेक लहरी समेत अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.