Vande Bharat : बाल-बाल बची पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस,आंधी से टूटे तार, बिजली गिरने से शीशे टूटे
रेल खबर।
भारत की सेमी हाईस्पीड ट्रेन एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई। पुरी से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस इस बार ट्रेन प्राकृतिक आपदा का शिकार हुई है। हादसा रविवार को पुरी-हावड़ा रूट पर हुआ। यहां भारी बारिश और तूफान के कारण सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन के शीशे पर एक पेड़ की शाखा गिर गई । इसके कारण ट्रेन का शीशा टूट गया।अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पेड़ की शाखाएं ट्रेन के ‘पेंटोग्राफ’ में फंस गईं, जिससे ट्रेन का संचालन बाधित हुआ। तेज आंधी और वज्रपात से ओवरहेड तार क्षतिग्रस्त हुए जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।
इसे भी पढ़ें : –Vande Bharat Express Train : दक्षिण पूर्व रेलवे का पहला वंदे भारत का परिचालन 18 मई से
शाम के पांच बजे की है घटना
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम लगभग पौने पांच बजे के लगभग पूरी से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस बैतरनी रोड और मंजुरी रोड स्टेशनों के बीच हादसे का शिकार हो गई। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि रेलवे के तकनीकी कर्मचारी आंधी-बारिश के कारण फंसी ट्रेन का निरीक्षण कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा, ‘एक डीजल इंजन ट्रेन को मंजुरी रोड स्टेशन तक लाया क्योंकि पेंटोग्राफ ऊपरी तार से उलझा हुआ था। इसके बाद मंजुरी रोड स्टेशन से गंतव्य तक ट्रेन अपने इंजन के जरिए जाएगी।’
इसे भी पढ़ें : –Vande Bharat Express Train : दक्षिण पूर्व रेलवे का पहला वंदे भारत का परिचालन 18 मई से
गुरुवार को प्रधानमंत्री ने दिखाई थी हरी झंडी
मालूम हो कि हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी और शनिवार से इसका व्यावसायिक संचालन शुरू हुआ था।
फोटो सभार – सोशल मीडिया
Comments are closed.