Jamshedpur News :एनटीटीएफ में नामांकन प्रक्रिया के शुरुआत के साथ छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, छात्राओं के लिए ‘स्पेशल डिस्काउंट’

138

*एनटीटीएफ में नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत के साथ छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, छात्राओं के लिए ‘स्पेशल डिस्काउंट’*

गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आर डी टाटा तकनीकी संस्थान में सत्र 2023- 26 के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। इस वर्ष नामांकन में छात्रों के लिए संस्थान ने कई नए सुनहरे अवसरों का भी जिक्र किया है,जिसमें आईटीआई 12वीं साइंस स्ट्रीम से किए छात्रों को डायरेक्ट लैटरल एंट्री से द्वितीय वर्ष में नामांकन कराया जाएगा। महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर संस्थान ने छात्राओं के लिए नामांकन में
‘स्पेशल डिस्काउंट’ को लागू किया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी NTTF ने कक्षा दसवीं और 12वीं और आईटीआई किए हुए छात्रों के लिए 3 वर्षीय डिप्लोमा प्रोग्राम में दाखिला हेतु नामांकन फॉर्म जारी किया जिसमें आरडी टाटा तकनीकी संस्थान गोलमुरी के विभिन्न कोर्सेज में छात्र दाखिला ले सकते हैं।संस्थान की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि इसके सभी केंद्रों में कैम्पस चयन के माध्यम से प्लेसमेंट होगा.यहां 3-वर्षीय कार्यक्रम जिसमें डिप्लोमा इन टूल एंड डाई इंजीनियरिंग,डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन मेकाट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-Indian Railways, Irctc : रेलवे इस गर्मी के मौसम में 6369 विशेष ट्रेनें चला रही है

चारों आयोजित कोर्सेज उद्योग केंद्रित कोर्सेज है।
छात्रावास सहित उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे के साथ पूरे भारत में एनएसडीसीप और एनओसीएन।14+ केंद्रों से अतिरिक्त प्रमाणन।पिछले 63 वर्षों में 65000 से अधिक युवाओं ने सफलतापूर्वक स्नातक किया।बी.टेक के लिए अवसर (20+ प्रमुख विश्वविद्यालयों में पार्श्व प्रवेश),अर्का जैन विश्वविद्यालय, झारखंड से समवर्ती बी. वोक डिग्री (केवल कक्षा 12/आईटीआई छात्रों के लिए)l

इन सभी कोर्सेज में आवेदन हेतु आयु सीमा -24 वर्ष है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More