
जमशेदपुर.


भुईंयाडीह के छायानगर के रहने वाले रमेश विश्वकर्मा ने विपिन साहू और हरेन्द्र साहू पर भुईंयाडीह बर्निंग घाट के पास स्थित गैरेज हड़पने के उद्देश्य से उनके पिता श्याम नारायण विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला और तोडफोड का आरोप लगाया है.इस संबंध में सबूतों के साथ रमेश विश्वकर्मा ने एस एस पी को शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.
शिकायती पत्र में उन्होंने बताया है कि 19मई को हुए जानलेवा हमले में उनके पिता का जबडा टूट गया है और सांस लेने में दिक्कत हो रही है.ऐसी हालत में उन्हें एमजीएम से रिम्स रांची रेफर किया गया है.रमेश ने लिखा है कि उसकी जान को भी खतरा है.इस संबंध में आरोपी पक्ष से संपर्क नहीं हो सका.