Jamshedpur News :खालसाई जाहो जलाल के साथ निकला दिल्ली फतेह मार्च
नन्हे घुड़सवार, बुलेट राइडर रहे फतेह मार्च के आकर्षण
जमशेदपुर। श्री गुरु ग्रंथ साहब जी महाराज की अगुवाई, पांच प्यारों के छत्रछाया और सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में दिल्ली खालसा फतेह मार्च लौहनगरी में निकला।
जिसका आकर्षण बुलेट राइडर एवं नन्हें घुड़सवार रहे। फूलों से सजी पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की गरिमामय उपस्थिति में पांच प्यारे शोभायमान थे। इनके आगे संस्था सिख जागृति मंच द्वारा फूलों की बारिश की जा रही थी।
इससे पहले टिनप्लेट गुरद्वारा में आयोजित समारोह में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के महासचिव सरदार इंदरजीत सिंह, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, टाटा मोटर्स यूनियन अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह तोते, संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू, डॉ हरप्रीत सिंह डॉ जसपाल कौर, कांग्रेस नेता सुखदेव सिंह मल्ली यूनियन नेता परविंदर सिंह सोहेल, एवं कई गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों को सिरोपा देकर कमेटी की ओर से सरदार बलवंत सिंह शेरों, सरदार गुरुचरण सिंह बिल्ला ने सम्मानित किया और इसका संचालन प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर कर रहे थे।
यहां अरदास के उपरांत पालकी साहब साकची के लिए रवाना हुई। यहां एसएसपी प्रभात कुमार ने भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष नतमस्तक हुए और सिंहभूम जिला में अमन शांति सद्भावना एवं तरक्की की कामना की।
नगर कीर्तन फतेह मार्च में कंट्रोलिंग की सेवा सिख नौजवान सभा के सतबीर सिंह गोल्डू एवं उनके साथ ही कर रहे थे।
फतेह मार्च में संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले सहित विभिन्न दलों के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
साकची गुरुद्वारा में समापन के उपरांत संगत ने अटूट लंगर ग्रहण किया, जिसकी व्यवस्था सीजीपीसी की ओर से की गई। फतेह मार्च के मार्ग में रामगढ़िया सभा एवं अन्य कई संस्थाओं द्वारा संगत के लिए चाय पानी नाश्ता का प्रबंध किया गया।
इसके सफल संचालन में सरदार अमरजीत सिंह, सरदार जोगा सिंह, सरदार गुरनाम सिंह हरजिंदर सिंह जसवंत सिंह , सुखवंत सिंह, अमरजीत सिंह भामरा, ज्ञानी कुलदीप सिंह, कुलविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू आदि की सराहनीय भूमिका रही।
Comments are closed.