Jamshedpur news :न्युवोको ने नए रेडी-मिक्स कंक्रीट संयंत्र के साथ किया विस्तार

195

जमशेदपुर। न्युवोको विस्तास कार्पाेरेशन लिमिटेड उत्पादन क्षमता के मामले में भारत का पांचवां सबसे बड़ा सीमेंट समूह और पूर्वी भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है, जिसने आज तमिलनाडु के कोयम्बटूर में अपने नए रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमएक्स) संयंत्र के शुभारंभ की घोषणा की। 60 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे की क्षमता वाला यह संयंत्र इस क्षेत्र में सबसे बेहतर गुणवत्ता वाले कंक्रीट का भरोसेमंद स्रोत होगा, जो भवन-निर्माण परियोजनाओं के लिए आवश्यक सामग्री की जरूरत को पूरा करेगा। यह भवन-निर्माण परियोजनाओं की कार्य-क्षमता को बेहतर बनाने, लागत को कम करने और सस्टेनेबिलिटी को बढ़ावा देने में भी अहम भूमिका निभाएगा। कोयम्बटूर का यह नया संयंत्र, चेन्नई के बाद तमिलनाडु में न्युवोको की दूसरी आरएमएक्स इकाई है, और दक्षिण भारत में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए कंपनी की रणनीति का हिस्सा है। यह संयंत्र अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों से लैस है, जो यहाँ तैयार किए जाने वाले कंक्रीट की बेहतरीन गुणवत्ता और स्थिरता के साथ-साथ तेजी से वितरण सुनिश्चित करता है, जो दक्षिण भारत के बाजार में तेजी से विकसित हो रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए समय की मांग है। इस संबंध में न्युवोको में रेडी-मिक्स (आरएमएक्स) कंक्रीट और आधुनिक भवन निर्माण सामग्री व्यवसाय के प्रमुख प्रशांत झा ने बताया कि हमारे ग्राहकों के लिए इस नए आरएमएक्स संयंत्र की निकटता यह दर्शाती है कि हम अपने ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं, और हम उन्हें इस श्रेणी में सर्वाेत्तम उत्पाद और सेवाएं उपलब्ध कराने के वादे पर अटल हैं। हमारे आरएमएक्स प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कंक्रीटो (परफॉर्मेंस कंक्रीट), आर्टिस्ट (डेकोरेटिव कंक्रीट), इंस्टामिक्स (इस्तेमाल के लिए तैयार बैग्ड कंक्रीट), एक्स-कॉन (एम20 से एम60) और इकोड्यूर (विशेष ग्रीन कंक्रीट) शामिल हैं, जिन्हें हमारे ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने और भवन निर्माण की स्थायी प्रक्रियाओं को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More