Jamshedpur Today News:स्टैंड अप कॉमेडियन अतुल खत्री ने लोगों को लोटा पोटाकर जल संरक्षण की राह बनाई आसान
सार्वजनिक तालाब निर्माण की राशि जुटाने को यंग इंडियंस की मेजबानी में हुआ कार्यक्रम
जमशेदपुर: देश के चर्चित स्टैंड अप कॉमेडियन और युवाओं में खास तौर से लोकप्रिय अतुल खत्री ने शनिवार को जमशेदपुर के लोगों को अपने चुटीली कॉमेडी के जरिए खूब गुदगुदाया व हंसाया. उन्होंने लोयोला स्कूल के खचाखच भरे फेजी ऑडिटोरियम में दशकों को लोटा पोटाकर शहर व आसपास के इलाकों में जल संरक्षण का सार्थक संदेश देते हुए इसके लिए राह भी बनाई.
सार्वजनिक तालाब निर्माण के लिए राशि जुटाने हेतु लोयोला स्कूल के फेजी ऑडिटोरियम में सीआईआई से जुड़े यंग इंडियंस (वायआई) के जमशेदपुर चैप्टर की ओर से शनिवार शाम देश के मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन अतुल खत्री का कॉमेडी शो खत्री से खतरा का आयोजन किया गया. शाम 7.30 बजे से शुरू हुुए करीब एक घंटे के इस कॉमेडी शो में अतुुल खत्री ने अपने मजेदार जोक्स से दर्शकों को गुदगुदाया, हंसाया और कई बार ठहाके लगाने पर मजबूर किया. कार्यक्रम में दर्शकों के साथ उनकी जबरदस्त बॉडिंग दिखी. सियासत पर भी उन्होंने अपने चुटीले अंदाज में टिप्पणी की और अडाणी से लेकर अंबानी तक का जिक्र कर लोगों को हंसाया.
करीब 55 वर्ष के हो चुके अतुल खत्री की युवाओं में लोकप्रियता खास तौर पर नजर आई और अपने शो के जरिए उन्होंने दर्शकों को ऐसा बांधा कि वे कोई भी आदमी अपनी सीट पर कार्यक्रम की समाप्ति तक बना रहा.
शो के दौरान खत्री ने गुजरात का जिक्र कर उस राय् के लोगों की अहमियत भी बताई और लोगों को हंसाया भी. कहा कि नेतृत्व क्षमता तो गुजरातियों के खून में होता है. महात्मा गांधी को देश ने देखा. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया. अमित शाह को केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में दायित्व निर्वहन का मौका दिया को अडाणी को छाया वित्त मंत्री के रूप में प्रसिद्धि मिल रही है.
अंबानी का उदाहण देते हुए खत्री ने कहा कि अंबानी ने अपने ब्रांड का नाम दिया है जियो. यानी जिंदनी का आनंद लो. लेकिन यह तभी संभव है जब अंबानी के साथ आओ. उनकी सेवा तो तभी जियो से बनेगी बात. उनके कहने का अंदाज कुछ ऐसा था कि दर्शक हंसते हंसते लोटपोट हो गए.
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद लोयोला स्कूल परिसर से बाहर निकलने के क्रम में कई दर्शक यह टिप्पणी करते सुने गए है कि इस तरह का कार्यक्रम वायआई को बार-बार कराते रहना चाहिए. शहर की कंपनी जमशेदपुर क्यूरोक्लेम के संचालक अमित अग्रवाल को वायआई की जल संरक्षण की यह पहल इतनी अच्छी लगी कि उन्होंने संस्था द्वारा बनाए जाने वाले नये व अगल तालाब को प्रायोजित करने का ऐलान कर दिया.
उधर, उनके शो से पहले जमशेदपुर के स्टैंड अप कॉमेडियन शंकर पांडेय ने ओपनिंग एक्ट में दर्शकों को हंसाया. इससे पहले यंग इंडियंस के नेेशनल वाइस चेयर विशाल अग्रवाला ने संगठन की ओर से बनाए जा रहे तालाबों के बावत जानकारी देते हुए कहा कि अब तक तीन तालाबों का निर्माण पूरा हो चुका है और चौथे का निर्माण जारी है. यंग इंडियंस ने कोल्हान के तीन जिलों में कुल 10 तालाबों के निर्माण का लक्ष्य रखा है. यंग इंडियंस के जमशेदपुुर चैप्टर के चेयर प्रतीक अग्रवाल ने लोगों को ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन में संगठन के क्लाइमेट चेंज प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी.
उल्लेखनीय है कि पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के रोलाडीह में यंग इंडियंस की ओर से दो तालाबों का निर्माण पूरा कर उनका प्रबंध स्थानीय समिति को सौंप दिया गया है. इसी तरह सरायकेला-खरसावां जिले के रापचा पंचायत के पिंड्राबेड़ा गांव में तीसरा तालाब बन चुका है.
Comments are closed.