Madhubani:मैट्रिक में बिहार के टॉप 10 में मधुबनी जिले के 6 छात्र। बिहार के 8, 9 और 10 रैंक के छात्र मधुबनी से
अजय धारी सिंह
मधुबनी: बिहार के मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार दोपहर को बिहार बोर्ड ने जारी कर दिया है। इसमें 8वीं,
9वीं और 10वीं रैंक के छात्र मधुबनी से हैं। बिहार के टॉप 10 रैंक में 90 छात्र हैं जिसमे मधुबनी जिले के 6 छात्र भी
शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें :Madhubani:बेखौफ अपराधियों ने शिक्षक की गोली मारकर की हत्या। मृतक का बाइक घटना स्थल से गायब
मैट्रिक परीक्षा में 478 अंक लाकर दिवाकर ने बिहार में लाया 8वां स्थान
मधुबनी जिले के सार्वजनिक उच्च विद्यालय बरौर के छात्र दिवाकर ने बिहार के मैट्रिक परीक्षा में 478 अंक बिहार में
8वां स्थान पाया है। उनका क्रमांक 29, रॉल कोड 62118 और रॉल नंबर 2300210 है। जिले के ही श्री सागर सार्वजनिक उच्च विद्यालय नरहैया के छात्र मोनू कुमार ने बिहार के मैट्रिक परीक्षा में 477 अंक बिहार में संयुक्त रूप से 9वां स्थान पाया है। उनका क्रमांक 38, रॉल कोड 62119 और रॉल नंबर 2300379 है। साथ ही जिले के नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय सीधप परसाही लदनिया के छात्र गणेश कुमार सिंह ने बिहार के मैट्रिक परीक्षा में 477 अंक बिहार में संयुक्त रूप से 9वां स्थान पाया है। उनका क्रमांक 39, रॉल कोड 62380 और रॉल नंबर 2300169 है।
ईश्वरचंद उच्च विद्यालय के छात्र पहले भी बिहार में 5वीं और 6ठी रैंक ला चुके हैं
वहीं जिले के ईश्वरचंद्र उच्च विद्यालय बासोपट्टी के छात्र अंकित कुमार झा ने बिहार के मैट्रिक परीक्षा में 477 अंक बिहार में संयुक्त रूप से 9वां स्थान पाया है। उनका क्रमांक 37, रॉल कोड 62093 और रॉल नंबर 2300606 है। आपको बता दें ईश्वरचंद उच्च विद्यालय बासोपट्टी के छात्र पहले भी बिहार में 2014 में 5वीं और 2022 में 6ठी रैंक ला चुके हैं। अंकित कुमार झा के पिता ने फोन पर बताया की वे भी स्कूल ईश्वरचंद्र उच्च विद्यालय बासोपट्टी में गणित के शिक्षक हैं। अंकित की माता किरण कुमारी भी पहले एक शिक्षिका थी। उन्होंने बताया की अंकित शुरू से ही मेघावी रहा है और उन्हें इससे बेहतर रिजल्ट की उम्मीद थी। दो भाई में छोटा अंकित का लक्ष्य आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना है। अंकित का बड़े भाई ने 2023 के इंटर में 445 अंक लाकर 89% अंक लाया।
जिले के दो छात्र ने बिहार में पाया संयुक्त रूप से 10 वां स्थान
जिले के खुटौना उच्च विद्यालय के छात्र नीतीश कुमार यादव और प्रज्वल कुमार ने मैट्रिक में 476 अंक प्राप्त करके टॉप 10 सूची में दसवें स्थान पाया है। जिले के खुटौना उच्च विद्यालय का छात्र नीतीश कुमार यादव ने बिहार के मैट्रिक परीक्षा में 476 अंक बिहार में संयुक्त रूप से 10वां स्थान पाया है। उनका क्रमांक 56, रॉल कोड 62112 और रॉल नंबर 2300405 है। साथ ही जिले के खुटौना उच्च विद्यालय के ही छात्र प्रज्वल कुमार ने बिहार के मैट्रिक परीक्षा में 476 अंक बिहार में संयुक्त रूप से 10वां स्थान पाया है। उनका क्रमांक 57, रॉल कोड 62112 और रॉल नंबर 2300417 है। आपको बता दें की बिहार के मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में टॉप में कुल 90 छात्र और छात्राओं ने बाजी मारी है जिसमे से मधुबनी जिले से कुल 6 छात्र हैं। वहीं जिले से कोई भी छात्रा टॉप 10 में जगह बनाने में सफल नहीं रही है।
Comments are closed.