JAMSHEDPUR TODAY NEWS :कानपुर से पकड़ाया कुख्यात गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के सहयोगी कन्हैया सिंह को पुलिस ने भेजा जेल, हथियार बरामद
जमशेदपुर : गैंगस्टर अखिलेश सिंह का करीबी कन्हैया सिंह पर शहर के अलग-अलग थाने में 19 मामले दर्ज हैं. एक मामले में उसे सजा भी हुई है. सजायाफ्ता कन्हैया सिंह अभी पे-रोल पर बाहर आया था. इसका खुलासा एसएसपी प्रभात कुमार ने गुरुवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. एसएसपी के साथ सिटी एसपी के विजय शंकर भी मौजूद थे.एसएसपी ने बताया कि कन्हैया सिंह कुल चार मामले में फरार चल रहा था. चार को छोड़ बाकी के सभी 19 मामले में उसके खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में सौंपा जा चुका है.
कन्हैया सिंह के बारे में एसएसपी ने कहा कि वह जमीन का भी कारोबार कर रहा था. लोगों के साथ मारपीट करना और भय दिखाने के लिये हथियार लहराने का काम करता था. होटल में खाना खाकर रुपये मांगने पर धमकी भी देने का काम करता था.एसएसपी ने कहा कि कन्हैया सिंह के घर पर छापेमारी कर हथियार के साथ दो कारतूस भी बरामद किया गया है. वह अपने पास भी हथियार रखता था. इसके अलावा बॉडीगार्ड अंशु चौहान और बबलु भी हथियार रखता था. गुरुवार को पूछताछ करने के बाद कन्हैया सिंह को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
अपराधी कन्हैया सिंह को सड़क पर घुमाया गया
गैंगस्टर अखिलेश सिंह का करीबी बागबेड़ा प्रधानटोला का रहनेवाला अपराधी कन्हैया सिंह को गुरुवार की देर शाम साकची की सड़कों पर घुमाया गया। शहर में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी अपराधी को सड़क पर लोगों के बीच घुमाने का काम किया गया है। पुलिस की ओर से लोगों के बीच अपराधी का खौफ दूर करने का प्रयास किया गया। हालांकि एसएसपी प्रभात कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पुलिस वैन खराब होने के कारण उसे उसे पैदल लेकर पहुंची।
Comments are closed.